UP : बहराइच हिंसा के 5 आरोपी गिरफ्तार, दो को एनकाउंटर में लगी गोली, नेपाल भागने की फिराक में थे

Bahraich News Update : बहराइच में हुई हिंसा के बाद फरार आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे. पुलिस एनकाउंटर में सरफराज और तालिब को गोली लगी है. पुलिस घटना के बाद से ही इन आरोपियों की तलाश कर रही थी. आरोपी फरार चल रहे थे.
नेपाल सीमा के पास हांडा बसेहरी नहर ये मुठभेड़ हुई है. पुलिस को इस संबंध में इनपुट मिला था कि आरोपी भागने की फिराक में हैं. बताया गया कि जब पुलिस ने उनसे सरेंडर करने को कहा तो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. दोनों घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने कुल पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है.
उत्तर प्रदेश DGP ने दी जानकारी
बहराइच हिंसा मामले पर उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने कहा, जब पुलिस भारत-नेपाल सीमा के पास हथियार बरामदगी के लिए गिरफ्तार पांचों आरोपियों को ले जा रही थी, तो दो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। भागने की कोशिश करते समय गोली चलाई गई। इस दौरान मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालिब घायल हो गए। अब्दुल हमीद, फहीम और अब्दुल अफजल को गिरफ्तार किया गया। कुल पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
हत्या के हथियार को लोड करके रखा था : SP, बहराइच
SP बहराइच, वृंदा शुक्ला ने कहा, जब पुलिस टीम हत्या के हथियार की बरामदगी के लिए नानपारा क्षेत्र में गई थी, तो मोहम्मद सरफराज उर्फ रिंकू और मोहम्मद तालिब उर्फ सबलू ने हत्या के हथियार को लोड करके रखा था, जिसका इस्तेमाल उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करने के लिए किया। आत्मरक्षा में, पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है। हमने अन्य तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सभी 5 को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी… अन्य आरोपियों की तलाश जारी है… उनका इलाज चल रहा है और वे जीवित हैं।
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ था बवाल
बता दें कि बहराइच की महसी तहसील में 13 अक्टूबर को हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या कर दी गई थी. यह विवाद दुर्गा मां की मूर्ति विसर्जन के दौरान हुआ था. इसमें डीजे पर बज रहे गाने के विरोध में दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए थे. इस दौरान पथराव और फायरिंग हुई थी. घटना में रामगोपाल की हत्या कर दी गई थी.
भड़क गई थी हिंसा
इस घटना के बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी थी. कई दुकानों और मकानों में भी आगजनी की गई. काफी संख्या में इलाके में पुलिस फोर्स, पीएसी, आरएएफ की तैनाती की गई. पुलिस ने माहौल पर नियंत्रण पा लिया है. फिलहाल इलाके में शांति है. मृतक के परिवारीजनों ने सीएम योगी से भी मुलाकात की थी.
यह भी पढ़ें : Bihar : शराब से हुई मौतों पर बोले तेजस्वी… ‘लोग मरे नहीं हैं, उनकी हत्या की गई है’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप