Bahraich: चलती सफारी गाड़ी में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Bahraich: चलती सफारी गाड़ी में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Share

Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइट जिले के भवनियापुर रामगढी गांव में एक सफारी वाहन में चलाते समय आग लग गई. चालक ने कूदकर जान बचाई. जिसके बाद चालक ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग बुझाया, लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई.

Bahraich: गाड़ी में लगी अचानक आग

मामला जिले के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के भवनियापुर रामगढ़ी के पास का है जहां दुर्गापुर गांव निवासी अतीक अहमद पुत्र अयूब अंसारी अपने निजी काम से नानपारा से शंकरपुर की ओर जा रहे थे. वह भावनियापुर रामगढ़ी पहुंचे थे, कि इंजन से धुंआ उठता दिखाई दिया. वह कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटे उठने लगी. किसी तरह खुद को कूदकर बाहर निकाला और सूचना दमकल कर्मियों व पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

वहीं प्राभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना मे कोई हताहत नहीं हुआ है. चालक अकेले थे, वह निजी काम से शंकरपुर जा रहे थे. वाहन को रास्ते से हटवा दिया गया है. आवागमन सामान्य है.

रिपोर्ट- शरद शर्मा, बहराइच

ये भी पढ़ें- UP: हेल्थ सेक्टर में यूपी की एक और उपलब्धि, 80 लाख के पार पहुंचे एबीएचए बेस्ड ओपीडी रजिस्ट्रेशन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप