Uttar Pradesh

Baghpat: क्लास में सो गया बच्चा, बाहर से ताला लगा गए गुरूजी, फिर…

बागपत के दोघट थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर सूजती गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में अध्यापकों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। छुट्टी होने के बाद अध्यापक स्कूल का ताला लगाकर चले गए जबकि एक कक्षा में छात्र सोता हुआ रह गया और वह लगभग दो घंटे कमरे में बंद रहा। बच्चे की आंखें खुली तो वह खिड़की में खड़ा होकर रोने लगा।

गली में खेल रहे बच्चों को स्कूल से रोने की आवाज आयी तो पूरे मामले का पता चलने के बाद बच्चों ने ही उसे ताला खोलकर निकाल लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए बैठे हैं।

किसी ग्रामीण ने मोबाइल पर पूरे प्रकरण की वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि स्कूल अध्यापकों का कहना है कि बच्चा मानिसक रूप से पूरी तरह स्वस्थ नहीं है और वह अक्सर स्कूल में सो जाता है, लेकिन इसका कोई प्रमाण अध्यापकों के पास नहीं है। उधर, सोशल मीडिया पर वीडियो का संज्ञान लेकर दोघट पुलिस विद्यालय में पहुंची और प्रधानाध्यापक, अध्यापकों और बच्चे के बयान लिए, लेकिन इस मामले की जांच करने न तो बिनौली से बीईओ बिजेंद्र बालियान पहुंचे और न ही बागपत से बीएसए कीर्ति। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ बोलने के लिए भी तैयार नहीं है।

(बागपत से विवेक कौशिक की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Fatehpur: कार में लेकर जा रहे थे 105 किलो गांजा, 6 तस्कर गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button