Baghpat: कूड़े के ढे़र में मिला विस्फोटक, कूटने पर हुआ धमाका, 5 बच्चे घायल

Baghpat: कूड़े के ढे़र में मिला विस्फोटक, कूटने पर हुआ धमाका, 5 बच्चे घायल
Baghpat: यूपी के बागपत जिले के एक मकान में तेज धमाका हुआ हैं. धमाका इतना जबरदस्त था, कि घर में मौजूद 5 बच्चे गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. जबकि तेज़ आवाज़ से इलाका दहल गया. मकान को सील कर फोरेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है. फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जबकि पुलिस पूरे मामले को जांच में जुट गई हैं.
दरअसल हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के केतीपूरा मौहल्ले में हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ बच्चे कूड़ा बीनने का काम करते हैं। जिसके चलते कूड़े के ढेर से उन्हें एक संदिग्ध पॉलोथिन मिली थी. जिसे बच्चे साफ कर रहे थे, कि इसी दौरान उसमें विस्फोट हो गया. वहीं घटना के सम्बन्ध में बच्चों की मां अफसाना ने कहा कि कूड़े के ढेर मे पोटास मिली जिसे बच्चें कूटने लगे, जिसमे सबसे बड़े बेटे जाहिद, वाहिद अरमान शाहिद माजिद घायल हो गए.
Baghpat: हादसे में 5 बच्चे घायल
वहीं तेज़ धमाके की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग घरों से निकले तो नज़ारा देख कर दहल उठे। घर के अंदर 5 जख्मी बच्चे पड़े थे। जिसके बाद तत्काल सूचना पुलिस को दी गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही पुलिस एयर फोरेंसिक टीम भी मामले की पड़ताल में जुट गई हैं.
रिपोर्ट :- कुलदीप पंडित, बागपत
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: बंगाल में ममता पर बरसे अमित शाह, संदेशखाली घटना पर दिया बड़ा बयान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप