बागेश्वर धाम: अटकलों पर लगा विराम, आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी शादी का किया ऐलान

बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का नाम तो हर कोई जानता है. उनकी प्रसिद्धि किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में उनसे कई बार उनकी शादी को लेकर भी सवाल पूछे जाते रहे हैं, जिस पर अब धीरेंद्र शास्त्री ने जवाब दे दिया है.
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर तमाम कयास लगाए जाते रहे हैं। उनकी शादी कथावाचक जया किशोरी के साथ होने की खूब चर्चा हुई। हालांकि अब धीरेंद्र शास्त्री ने प्रेस से वार्ता करते हुए अपनी शादी का ऐलान कर दिया है. धीरेंद्र शास्त्री अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने अटकलों पर लगाया विराम
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों महाराष्ट्र के संभाजीनगर में दरबार लगाए हुए हैं, जहां सैकड़ों की तादाद में भक्त पहुंच रहे हैं। संभाजीनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान उनसे शादी को लेकर भी सवाल पूछा गया, जिस पर उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया है कि वह बहुत जल्द शादी करने जा रहे हैं.
बागेश्वर धाम के आचार्य किससे करने जा रहे हैं शादी ?
दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कहते दिख रहे हैं “शादी के लड्डू जिसने नहीं खाए वो भी रो रहा है और जिसने खाए वो भी रो रहा है. ये तो हंसी की बात है. लेकिन माता-पिता और गुरू जी की आज्ञा से हम बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.” हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो किससे और कब शादी करेंगे लेकिन अपनी शादी का एलान कर दिया है. यानी कहा जा सकता है कि अब उनके फैंस जल्द ही उन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए देखेंगे. साथ ही वो शादी किससे करने वाले हैं इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है..और उस चेहरे के सामने आने का सबको बेसब्री से इंतज़ार है.
ये भी पढ़ें-इजरायल के कब्जे में गाजा, क्या अब हार जाएगा हमास ?