Advertisement

इजरायल के कब्जे में गाजा, क्या अब हार जाएगा हमास ?

Gaza Under Israel

PC: Rex Features

Share
Advertisement

Gaza Under Israel: इजरायल और हमास युद्ध को एक महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है. बीते एक महीने में हमास और इजरायल ने भयावह लाशों के मंज़र देखे हैं. ना ही हमास और ना ही इजरायल कोई भी जंग से पीछे हटने को तैयार नहीं है. अब आलम ये है कि इजरायल की सेना गाजा शहर के बीचोबीच पहुंच चुकी है.

Advertisement

Gaza Under Israel: शहर के बीच पहुंची इजरायली सेना

इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा है कि उनके देश की सेना ‘गाजा शहर के बीच में है.’ रक्षा मंत्री ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में इस बात की जानकारी दी है.

हालांकि इस दावे की पुष्टि कर पाना आसान नहीं है लेकिन ये साफ़ है कि इजरायल की सेना गाजा के बनावट के लिहाज से कुछ सबसे पुख़्ता इलाकों में अपनी पैठ बना चुकी है.

Gaza Under Israel: दक्षिण गाजा में पहुंच आर्म्ड वाहन

IDF ने एक वीडियो जारी किया है. इसमें अभियान में शामिल आर्म्ड वाहनों को सिटी सेंटर के दक्षिण में देखा जा सकता है. इससे संकेत मिलता है कि इजरायल की सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

कई आतंकी ठिकानों को किया नष्ट

इजरायल डिफेंस फोर्सेज़ की मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिलर डैनियल हागरी ने बताया है कि बीते महीने के दौरान 14 हज़ार ‘आंतकी ठिकानों’ और 100 टनल शैफ़्ट्स को नष्ट किया है.

गिरने की कगार पर नहीं गाजा

लेकिन, इसके मायने ये नहीं है कि गाजा शहर ‘गिरने की कगार’ पर है. ये हमास का सबसे मजबूत गढ़ माना जाता है. यहां तमाम टनल और बंकर हैं.

इजरायल का कहना है कि इनमें से कुछ टनल बड़े अस्पतालों के नीचे हैं. इनमें शहर का सबसे बड़ा अस्पताल अल शिफ़ा भी है. इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा, “गाजा इंसानों का बनाया अब तक का सबसे बड़ा आतंकी ठिकाना है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *