Badshah बने इस हेडफोन कंपनी के ब्रांड एंबेसडर

Badshah
Share

Badshah: Dyson कंपनी ने अपना हेडफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. और इस कंपनी ने आपना ब्रांड एंबेसडर Badshah को बनाया है. जो लोग हेडफोन इस्तमाल करतो है तो आप इसे अपनी Wishlist में रख सकते है. ये हेडफोन 500 डॉलर की कीमत में आता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

प्रीबुक

Dyson OnTrac हेडफोन में आपको एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (ANC) टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसमें 8 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं, जो शोर को 40db तक कम कर देता है. कंपनी का कहना है कि इस फीचर को कुछ ऐसे डिजाइन किया गया है, जिससे शोर को कम करके आपके सुनने के एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सके. 

फीचर्स

इसमें 40mm के neodymium ड्राइवर दिए गए हैं, जो 6Hz से 21000Hz तक की फ्रीक्वेंसी को कैप्चर कर सकते हैं. जिससे आपको ड्यूरेबिलिटी और कंफर्ट दोनों मिलते हैं. Dyson OnTrac हेडफोन में आपको एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (ANC) टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसमें 8 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं

बैटरी

हेडफोन में दो लिथियम आयन बैटरी दी गई हैं, जो आपको 55 घंटे तक का प्ले बैक टाइम सिंगल चार्ज में देंगी. सिर्फ 30 मिनट चार्ज करके आप इसे 9 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है.

ये भी पढे़ं- Yamaha R15M को कंपनी ने नए लुक के साथ किया लॉन्च

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐ