Uttar Pradesh

बदायूं: पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा

यूपी के बदायूं में बीती 14 अगस्त को घर के बाहर सो रहे एक शख्स की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या मामले में आज पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

दरअसल 14 अगस्त की रात को बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के मोहल्ला नंबर आठ में घर के बाहर सोते समय तेजेन्द्र नाम के एक शख्स की फरसे से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। फरसा पुलिस को उसी दिन घटनास्थल से बरामद हुआ था तो ऐसे में पुलिस ने आरोपियों की तलाशी के लिए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी थी।

पुलिस को पहले से ही शक था कि जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है। कोई करीबी ही घटना में संलिप्त हो सकता है क्योंकि परिजन किसी से रंजिश न होने की बात कह रहे थे लेकिन अब जब खुलासा हुआ तो पता चला कि पत्नी ही पति की हत्यारी निकली।

Related Articles

Back to top button