Baba Bakala Sahib : पंजाब सरकार ने बाबा बकाला साहिब में शहीद बाबा जीवन सिंह जी (भाई जैता जी) की याद में आयोजित राज्य स्तरीय समागम के मुख्य मेहमान हरभजन सिंह ई.टी.ओ. कैबिनेट मंत्री पंजाब ने संबोधन करते हुए कहा कि सरकारी आई.टी.आई. बाबा बकाला साहिब का नाम भाई जैता जी के नाम पर रखा जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ई.टी.ओ. ने समागम में बड़ी संख्या में आई संगतों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान सरकार ने पंजाब के इतिहास में पहली बार हुआ है कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के मौके पर श्री आनंदपुर साहिब में भाई जैता जी के स्मारक पर विधान सभा का सत्र हुआ है।
अमृत छकाने के बाद श्री…
उन्होंने कहा कि बड़े गौरव की बात है कि मान सरकार ने 21 करोड़ रुपए की लागत से भाई जैता जी का स्मारक बनवाया गया है। उन्होंने कहा कि भाई जैता जी एकमात्र सिख थे जिनके दो नाम दो गुरु साहिब ने रखे, पहला नाम भाई जैता गुरु तेग बहादुर जी ने रखा और दूसरा नाम अमृत छकाने के बाद श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने भाई जीवन सिंह रखा।
सीने से लगा कर ‘रंगरेटा गुरु का बेटा’ का खिताब
ई.टी.ओ. ने भाई जैता जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सन् 1675 ई. में नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की शहादत के बाद भाई जैता जी जब गुरु साहिब जी का शीश लेकर श्री कीरतपुर साहिब पहुंचे तो श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने भाई जैता जी को सीने से लगा कर ‘रंगरेटा गुरु का बेटा’ का खिताब दिया।
नौजवान पीढ़ी गुरुओं की कुर्बानी से हो अवगत
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार नौजवान पीढ़ी को सही रास्ता दिखाने के लिए गुरु साहिबानों द्वारा किए गए कार्यों से अवगत करवा रही है और इसके लिए राज्य भर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित अनेकों समागम करवाए गए हैं ताकि हमारी नौजवान पीढ़ी अपने गुरु की कुर्बानी से अवगत हो सके।
समागम से पहले हरभजन सिंह ई.टी.ओ. कैबिनेट मंत्री पंजाब श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के गुरुद्वारे में नतमस्तक भी हुए। समागम के अंत में क्षेत्र के विधायक दलबीर सिंह टौंग ने कैबिनेट मंत्री ई.टी.ओ. को भाई जैता जी की तस्वीर देकर सम्मानित भी किया गया।

गुरुओं ने शहादत देकर की धर्म की रक्षा
समागम को संबोधित करते हुए क्षेत्र विधायक बाबा बकाला साहिब दलबीर सिंह टौंग ने मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने भाई जैता जी का राज्य स्तरीय समागम बाबा बकाला साहिब में मनवाया है। उन्होंने संगतों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे गुरुओं ने शहादत देकर धर्म की रक्षा की है।
डिप्टी कमिश्नर अमृतसर द्वारा सम्मानित
टौंग ने कहा कि भाई जैता जी जैसी शहीदी इतिहास में कहीं भी नहीं मिल सकती। उन्होंने बताया कि भाई जैता जी बचपन से ही पढ़ाई में बहुत माहिर थे। उन्होंने फारसी, उर्दू और संस्कृत जैसी भाषाओं के विद्वान होने के साथ-साथ बहुत अच्छे कवि भी थे। इसके उपरांत विधायक टौंग को भी डिप्टी कमिश्नर अमृतसर द्वारा सम्मानित किया गया।
बड़ी संख्या में संगतें रही उपस्थित
इस मौके पर चेयरमैन एस.सी. लैंड कार्पाेरेशन रविंदर हंस, डिप्टी कमिश्नर दलविंदरजीत सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर मैडम अमनदीप कौर, एस.डी.एम. अमनप्रीत सिंह, चेयरमैन रामगढ़िया वेलफेयर सतपाल सोखी, मैडम सुहिंदर कौर, डॉ. इंदरपाल सिंह, सुखचैन सिंह, मैडम सुनैना रंधावा, कमांडेंट जसकरण सिंह, सतनाम सिंह मठारू के अलावा बड़ी संख्या में संगतें उपस्थित थीं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली के प्रदूषण पर AAP का हमला, एलजी पर लगाए गंभीर आरोप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









