Azharuddin : ईडी ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन को भेजा समन, जानें क्या है मामला

Azharuddin : प्रवर्तन निदेशालय ने अजहरुद्दीन को समन भेजा है। दरअसल हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में अनियमितता का मामला है। इसी से संबंधित हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया था। इससे पहले ईडी ने छापेमारी भी की है। तेलंगाना के 9 स्थानों पर छापेमारी हुई थी। उस समय कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए थे। इसके साथ ही डिजिटल उपकरण भी बरामद किए गए थे।
प्रवर्तन निदेशालय ने अजहरुद्दीन को तलब किया है। यह 20 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़ा है। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम से जुड़ा है। इसमें डीजल जनरेटर, अग्निशमन प्रणाली और छतरियों की खरीद से संबंधित है। इस पर जांच की जा रही है। दरअसल आज ही पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसी मामले में ईडी छापेमारी कर चुकी है। अब अजहरुद्दीन को समन भेजा गया है।
20 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप…
जानकारी के लिए बता दें कि उप्पल पुलिस स्टेशन में पहले से ही मामला दर्ज था। उसी के आधार पर ईडी ने मामला दर्ज किया है। जानकारी के लिए बता दें कि अजहरुद्दीन पर 20 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप है। ईडी हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में अनियमितताओं की जांच कर रही हैं। दरअसल अजहरुद्दीन सितंबर 2019 में एचसीए अध्यक्ष बने थे। जून में पद छोड़ना पड़ गया था। अब ईडी इस मामले की जांच करेगी।
ये भी पढ़ें : Punjab : कैबिनेट मंत्री महिंदर भगत ने की स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों के लिए उपलब्ध कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप