Uttar Pradesh

Ayodhya: अब लग्जरी सोलर क्रूज में बैठकर कर सकेंगे सरयू विहार, सीएम योगी ने दिए निर्देश

अब वह दिन दूर नहीं जब अयोध्या में श्रद्धालु लग्जरी सोलर रामायण क्रूज पर बैठकर सरयू का विहार कर सकेंगे। पीएम मोदी व सीएम योगी के निर्देश पर अयोध्या की गुप्तार घाट पर सोलर रामायण क्रूज का निर्माण शुरू हो चुका है।

10 किमी तक सोलर क्रूज में बैठकर सरयू विहार का ले सकेंगे आनंद

अयोध्या के राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या 40 पर गुप्तार घाट से अयोध्या के नया घाट तक चलने वाला लग्जरी सोलर रामायण क्रूज़र अब आकार ले रहा है। गुप्तार घाट से अयोध्या घाट की दूरी लगभग10 किमी है। इस लग्जरी सोलर रामायण क्रूज का संचालन अलकनंदा क्रूज लाइन करेगी। सरयू किनारे गुप्तार घाट पर कवर्ड यार्ड बनाया गया है। इस यार्ड में सोलर रामायण क्रूज का निर्माण शुरू हो चुका है। अब वह दिन दूर नहीं जब श्रद्धालु गुप्तार घाट से नया घाट तक 10 किलोमीटर सोलर क्रूज में बैठकर सरयू विहार का आनंद ले सकेंगे। केरल के 2 इंजीनियरों की टीम देश की पहली लग्जरी सोलर क्रूज के निर्माण को गति प्रदान करने में जुटे हैं।

दीपोत्सव के मौके पर संचालन शुरू करने की तैयारी

राम नगरी के गुप्तार घाट पर का कवर्ड शेड में इस क्रूज का निर्माण केरल की नवाल्ट ओसियन इलेक्ट्रीफाइड कंपनी कर रही है। डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि लग्जरी सोलर रामायण क्रूज का संचालन वाराणसी की अलकनंदा क्रूज लाइन करेगी। बताया गया कि लगभग 10 करोड़ की लागत से इस क्रूज का निर्माण किया जा रहा है। जिसका संचालन दीपोत्सव के मौके पर शुरू करने की तैयारी है। यह क्रूज़ दो मंजिला होगा और वातानुकूलित होगा। इसमें सफर करने वालों को हवाई जहाज की सुविधाएं प्रदान की जाएगी। क्रूज पर यात्रियों को अयोध्या की आध्यात्मिक आभा को आत्मसात करने की अनुभूति होगी।

ये भी पढ़े: UP: नौकरी का झांसा देकर मजदूर से लूटे 11 लाख, अब इमारत में मिला शव

Related Articles

Back to top button