Ayodhya Deepotsav 2022: दीपोत्सव के साथ लेजर लाइट से जगमग हुई अयोध्या रामनगरी

Share

पूरे देशभर में दिवाली की धूम मची हुई है। वहीं दूसरी तरफ अयोध्या नगरी में भी इस बार की दिवाली बेहद ही शानदार और खास होने वाली है। इस साल की दिवाली में अयोध्या नगरी को दीयों के साथ खास लेजर लाइट शो का भी आयोजन होने वाला है जो कि अयोध्या नगरी में चार चांद और बेहद ही भव्यता से भरा होने वाला है। इस बार की दिवाली में अयोध्या नगरी 17 लाख दीयों के साथ जगमग होने वाली है।

अयोध्या की दिवाली इसलिए भी खास होने वाली हैं क्योंकि इस बार के छठवें दीपोत्सव में 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते देखेंगे अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान देश की लोक संस्कृति और परंपरा की झलक भी दिखाई देगी। इस मौके पर 4,000 करोड़ रुपये की 66 परियोजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इसी के साथ शहर भर में ‘रामायण द्वार’ और झांकी स्थापित की गई। पर्यटकों को इतिहास में ले जाने के लिए शहर को रामायण काल ​​के होर्डिंग और बैनरों से सजाया गया है।

अलग-अलग लोक कलाकार अपनी स्थानीय कला का प्रदर्शन करेंगे। वहीं, 8 देशों की रामलीला का मंचन अलग-अलग देशों के कलाकारों के द्वारा किया जाएगा यानी दीपोत्सव के दौरान अयोध्या बिल्कुल वैसी ही दिखाई देगी, जैसे त्रेता युग में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के लंका विजय के बाद अयोध्या पहुंचने पर दिखाई दी थी। हर्षोल्लास से भरी और गौरवान्वित अयोध्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *