Advertisement

Whatsapp New Features 2024 : नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन चलाने का मजा होगा दोगुना

Whatsapp New Features The fun of the new textbook portfolio will be double

Whatsapp New Features The fun of the new textbook portfolio will be double

Share

Whatsapp New Features 2024 : 

Advertisement

व्हाट्सएप का इस्तेमाल आज भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। कंपनी भी लगातार यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए और जबरदस्त फीचर (Whatsapp New Features) रोल आउट करती रहती है। वहीं अब मेटा ने इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफार्म के लिए चार नए टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन पेश किए हैं, जिससे आपका मैसेज भेजने का तरीका ही बदल जाएगा। अगर आप इन (Whatsapp New Features) ऑप्शंस का यूज करेंगे तो आपके मैसेज बाकी लोगों से काफी अलग दिखेंगे।

Advertisement

मैसेज का बदलें स्टाइल…

इन ऑप्शंस का यूज करके आप अपने मैसेज को को बुलेट, नंबर, ब्लॉक कोट या इनलाइन कोड कर सकते हैं और इन्हें यूज करना भी काफी आसान है आप कुछ सिंपल के का यूज करके इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि पहले से प्लेटफार्म पर बोल्ड, स्ट्राइकथ्रू, इटैलिक और मोनोस्पेस टेक्स्ट ऑप्शन मिलता है।

कैसे काम करते हैं ये नए शॉर्टकट?

कंपनी ने X पर पोस्ट करते हुए बताया है कि iOS, एंड्रॉयड, वेब और मैक डेस्कटॉप ऐप पर सभी व्हाट्सएप यूजर्स इन नए ऑप्शंस का यूज कर सकते हैं, जो यूजर्स को बुलेट लिस्ट, नंबर लिस्ट, Block Quote और इनलाइन कोड के लिए चार नए फॉर्मेटिंग शॉर्टकट का यूज करने की सुविधा दे रहा है। इस नए फॉर्मेटिंग का सपोर्ट आपको पर्सनल और ग्रुप चैट में तो मिलेगा ही, साथ ही आप इनका यूज पब्लिक चैनल में भी कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों पर छापेमारी

बुलेट लिस्ट और नंबर

फॉर्मेटिंग के सबसे पहले ऑप्शन कि बात करें तो इसमें बुलेट लिस्ट सबसे ऊपर है, जो आम तौर पर ऐसे लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो किसी जानकारी को बुलेट पॉइंट में देना चाहते हैं। Bulleted List यूज करने के लिए मैसेज से पहले ‘-‘ सिंबल का यूज करें। जिसके बाद आपका मैसेज अपने आप बुलेट में बदल जाएगा। फिर आप Shift+Enter दबा कर लंबी लिस्ट भी बना सकते हैं, जो ऑटोमेटिकली अगला बुलेट पॉइंट बनाता चला जाएगा। वहीं किसी लिस्ट को नंबर देने के लिए भी सिमिलर प्रोसेस है बस फॉर्मेट में आपको आगे कि तरफ नंबर ऐड कर देना है।

हाइलाइट टेक्स्ट और इनलाइन कोड

अगर आप किसी इम्पोर्टेन्ट टेक्स्ट को हाइलाइट करना चाहते हैं तो एक ब्लॉक कोट का यूज करें। आप ‘>’ सिंबल और उसके बाद किसी मैसेज को टाइप करके इसका यूज कर सकते हैं। वहीं इनलाइन कोड का यूज करने के लिए टेक्स्ट के आगे ` सिंबल का यूज करें। ये शॉर्टकट यूजर्स के मैसेज भेजने के तरीके को ही बदल कर रख देंगे और इसकी फॉर्मेटिंग करना आसान बना देंगे।

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *