हिंदू मंदिर पर पाकिस्तान में रॉकेट लॉन्चर से हमला, सीमा हैदर का बदला ले रहा पाकिस्तान?

इस वक्त भारत में हर जगह सीमा हैदर की चर्चा खुब हो रही है। सीमा के इस कदम से पाकिस्तान गुस्से में है। वहां डकैतों ने धमकी दी थी कि अगर उसे वापस नहीं भेजा गया वो मंदिरों पर हमले करेंगे। इसके बाद रविवार को पाकिस्तान के सिंध के काशमोर में उपद्रवियों ने रविवार तड़के हिंदू मंदिर पर “रॉकेट लॉन्चर” से हमला किया। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में संगठित आपराधिक गिरोहों ने महिलाओं और बच्चों समेत करीब 30 हिंदुओं को बंधक बना लिया है। पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (HRCP) ने इसकी जानकारी देते हुए चिंता जताई है। मानवाधिकार आयोग ने ट्वीट किया, ‘एचआरसीपी सिंध के काशमोर और घोटकी जिलों में बिगड़ती कानून व्यवस्था की खबरों को लेकर चिंतित है, जहां हिंदू समुदाय के करीब 30 सदस्य, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, को कथित तौर पर संगठित आपराधिक गिरोहों ने बंधक बना लिया है।’
काशमोर में हमलावरों ने घौसपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मंदिर और हिंदुओं के घरों पर हमला किया । उन्होंने मंदिरों और घरों पर अंधाधुंध गोलीबारी की । गोलीबारी की आवाज के बाद काश्मोर- कंधकोट के एसएसपी इरफान सैम्मो के नेतृत्व में पुलिपु टीम घटना स्थल पर पहुंची । पुलिपु अधिकारी ने बताया कि हमलावरों ने पूजा स्थल पर “रॉकेट लॉन्चर” दागे। हमले के दौर न मंदिर बंद था । मंदिर बागरी समुदाय द्वारा संचालित किया जाता है और धार्मिक सेवाओं के लिए हर साल खुलता है। एसएसपी का कहना है कि आठ से नौ बंदूकधारी थे, उनकी तलाश की जा रही है
मारी माता मंदिर पर शुक्रवार रात को बुलडोजर चला
आपको बतादें कराची के लोगों ने बताया- शुक्रवार की रात कुछ लोग बुलडोजर लेकर आए और मारी माता मंदिर की बाहरी दीवारों और मेन गेट को छोड़कर भीतर से पूरा मंदिर तहस-नहस कर दिया। पाकिस्तानी न्यूज पेपर डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक जब मंदिर को ढहाया जा रहा था, तब मंदिर ढहाने वालों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस तैनात थी।
ये भी पढ़ें: सीमा मैं तुमसे अब भी प्यार करता हूं, प्लीज लौट आओ’ , सऊदी से गुलाम हैदर की गुहार