बुजुर्ग महिला पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने तोड़ा दम

Attack By Dogs
Attack By Dogs: यूपी के संभल में कुत्तों के झुंड ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया. इस घटना में महिला की मौत हो गई. कुत्तों के झुंड ने अकेली महिला को निशाना बनाते हुए बुरी तरह से नोच डाला. कुत्ते बुजुर्ग महिला पर तब तक हमला करते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला मियां सराय का है. जहां करीब 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला को कुत्तों ने निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह करीब 4 और 5 बजे के बीच एक बुजुर्ग महिला गुजर रही थी. तभी कुत्तों के झुंड ने बुजुर्ग महिला को दबोच लिया और अपना निवाला बनाते हुए बुरी तरह से नोंचना शुरु कर दिया. कुत्तों के झुंड ने महिला के कपड़े फाड़ कर निर्वस्त्र कर दिया और पूरे शरीर पर जगह-जगह अपने नुकीले दांतों से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया.
इस दौरान उधर से गुजर रहे नमाजियों ने जब इस घटना को देखा तो दौड़कर कुत्तों को भगाया. निर्वस्त्र बुजुर्ग महिला के ऊपर कपड़ा डाला. इसी बीच महिला को जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला की पहचान जुबेदा(70) निवासी डेरा सराय, संभल के रूप में हुई है.
परिजनों ने पुलिस कार्रवाई नहीं की है. इस मामले में सदर कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि परिजनों ने मृतका का पोस्टमार्टम नहीं कराया है. न ही कोई कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. करीब तीन माह पहले भी कुत्तों के झुंड ने जिले के हयातनगर थाना इलाके के सराय तरीन निवासी 11 वर्षीय अहमद रज़ा को बुरी तरह से नोच खाया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी.
लोगों का कहना है कि कुत्तों का आतंक इस कदर फैला हुआ है कि अब घर से अकेले निकालने में डर लगता है. यही नहीं बच्चों को भी घर से अकेले नहीं भेजते. वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी आनंद कुमार कटारिया ने बताया कि चुनाव की व्यस्तता के चलते कुत्तों को पकड़ने का अभियान रोक दिया गया था लेकिन अब यह अभियान तेजी के साथ शुरू किया जाएगा।
रिपोर्टः अरुण कुमार, संवाददाता, संभल, उत्तरप्रदेश
यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी को NDA का नेता चुने जाने पर जेपी नड्डा और अमित शाह ने दी बधाई
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप