Uttar Pradesh

UP: प्रयागराज में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, कई स्थानों पर की गई छापेमारी

UP: मौत के घाट उतारे जा चुके माफिया अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन और उसकी देवरानी जैनब फातिमा उर्फ रूबी की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी हुई है. रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक प्रयागराज में कई जगहों पर छापेमारी की गई. चकिया, कसारी मसारी और हटवा गांव में छापेमारी हुई इस दौरान पुलिस ने इन इलाकों में कई लग्जरी वाहनों की तलाशी ली.

शाइस्ता के प्रयागराज आने की खबर

इसके अलावा कई घरों में भी छापेमारी किए जाने खबर की है. तमाम लोगों से पूछताछ भी की गई. देर रात पुलिस को जानकारी मिली थी कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसकी देवरानी जैनब शहर आई हुई है. हालांकि कई घंटे तक चले अभियान के बावजूद पुलिस को शाइस्ता और जैनब के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी.

आशंका जताई जा रही है कि देवरानी जेठानी आज प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से मिलने के लिए यहां पहुंचने वाली थीं. अली अहमद की आज प्रयागराज की जिला अदालत में पेशी है. अली अहमद माफिया अतीक अहमद का दूसरे नंबर का बेटा है.

UP: इस मामले में आरोपी है शाइस्ता और जैनब

शाइस्ता परवीन और जैनब फातिमा प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में आरोपी है. पुलिस इस मामले में दोनों को पिछले काफी दिनों से तलाश कर रही है. शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित है.

ये भी पढ़ें- UP: बदायूं डबल मर्डर केस पर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, बोले- BJP सरकार में लॉ एंड आर्डर फेल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Related Articles

Back to top button