नीतीश की उदारता, सरकारी बंगलों में रह रहे ये भाजपा नेता-अशोक चौधरी

Ashok Chaudhary Statement

Ashok Chaudhary Statement

Share

Ashok Chaudhary Statement: नीतीश कुमार के भाजपा से दोस्ती वाले बयान पर लगातार सियासत जारी है। इसी क्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का एक बयान सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार की उदारता ही है कि अभी भी भाजपा के पांच नेता सरकारी बंगले में रह रहे हैं। उन्होंने यहां रहने का आग्रह किया था।

Ashok Chaudhary Statement: ‘राजनीतिक मतभेदों को निजी संबंधों के बीच नहीं आने देते’

अशोक चौधरी ने बताया कि इन पांचों भाजपा नेताओं के आग्रह पर नीतीश कुमार ने दरियादिली दिखाते हुए मंत्री पद जाने के बाद भी उन्हें सरकारी आवासों में रहने की अनुमति दी है। उनके राजनीतिक मतभेद कभी निजी संबंधों के बीच नहीं आते।

Ashok Chaudhary Statement: नीतीश के बयान से संबंधित है अशोक की टिप्पणी

अशोक चौधरी की यह बात नीतीश कुमार के दीक्षांत समारोह में भाजपा को लेकर दिए गए बयान से संबंधित है। वे जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने इस बात का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यह खासियत है कि वो व्यक्तिगत संबंधों को प्रभावित नहीं होने देते।

Ashok Chaudhary Statement: अशोक ने बताए नेताओं के नाम

पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, शाहनवाज हुसैन, नंदकिशोर यादव, रामप्रीत पासवान और मंगल पांडेय के नाम अशोक चौधरी ने लिए। वकौल अशोक चौधरी इन नेताओं ने नीतीश से सरकारी आवास में रहने का आग्रह किया था, उनके आग्रह का सम्मान करते हुए नीतीश ने अनुमति दे दी।

‘अपने रास्ते खुद बनाते हैं नीतीश कुमार’

भाजपा ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं। इस पर चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए किसी को भी दरवाजे बंद करने या खोलने की जरूरत नहीं। वो अपना रास्ता खुद बनाते हैं।

ये भी पढ़ें: पटना: शहर में 21 से 24 अक्टूबर तक रूट डायवर्ट