बड़ी ख़बर

राहुल गांधी को सेना प्रमुख की नसीहत, कहा – ‘सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए’

Army Chief Upendra Dwivedi : सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने भारत चीन सीमा विवाद और सेना को लेकर हो रही राजनीति पर बात की है। उन्होंने ANI के पॉडकास्ट में कहा कि सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए। बताते चलें कि राहुल गांधी ने बयान दिया था कि चीफ ऑफ आर्मी ने कहा कि लद्दाख सेक्टर में घुसपैठ हुई थी।

सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारत-चीन के बीच बातचीत से सभी संदेह दूर होंगे। हम चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच किसी तरह का कोई कंफ्यूजन न रहे। इसके लिए हमने कोर कमांडर्स को पावर दी है कि वे अपने लेवल तक इस पर फैसला ले सकें। इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की मंजूरी की जरूरत नहीं है। पहले सीमा पार से हमें कहा जाता था कि साथी आपका हुक्म तो दिल्ली से आएगा, हम तो यहीं से फायर कर देंगे।

‘कंपनियों को आसानी से लाइसेंस मिल रहा है’

सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने हथियार पर बात करते हुए कहा कि हमारे यहां अब विदेशों से हथियार भेजे जा रहे हैं। ऐसा इसलिए हो पा रहा है क्योंकि अब हथियार बनाने वाली कंपनियों को आसानी से लाइसेंस मिल रहा है और उन्हें छूट भी मिल रही है। भारत हमेशा पहले बातचीत का रास्ता खोजता है, लेकिन जब जरूरी होगा तो हम जंग से भी पीछे नहीं हटेंगे।

राहुल गांधी के बयान पर रक्षा मंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी द्वारा सेना प्रमुख के लिए कहे गए शब्द कभी भी उनके द्वारा नहीं कहे गए थे।

यह भी पढ़ें : पंजाब सरकार द्वारा नए ट्रांसपोर्ट परमिट जारी करने से राज्य में रोजगार को बढ़ावा : परिवहन मंत्री

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button