यूपी में वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 55.77 लाख लाभार्थियों को दी 836.55 करोड़ रुपये की राशि, गरीबों के लिए कर रहे सीएम योगी काम

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को गरीबों को आवास का तोहफा देने के बाद सीएम योगी ने आज प्रदेश के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन योजना तोहफा दिया है। बता दें कि यूपी में आज सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा वृद्धावस्था पेंशन योजना के 55.77 लाख लाभार्थियों के खातों में कुल 836.55 करोड़ रुपये की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर की गई। इस दौरान यूपी के सीएम ने बताया है कि “हमारी सरकार महिला गरीब और किसान सबके हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है।”
मालूम हो कि मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास पर हो रहे कार्यक्रम में सीएम योगी ने कई जिलों के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत भी कर चुके हैं। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने बताया कि केन्द्र मोदी सरकार और राज्य सरकार गरीबों के लिए मिलकर काम कर रही है। जिसमें इस पेंशन योजना तहत चार लाख 56 हजार नये लाभार्थियों को शामिल किया गया है। उनके खाते में पहली तिमाही के 1500 रुपये भेजे जा चुके हैं। दरअसल, सरकार पिछले साढ़े चार सालों में 19 लाख 24 हजार नवीन लाभार्थियों को पेंशन की सुविधा प्रदान कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने बताया के सरकार जहां गरीबों को आवास मुहैया करा रही है। वहीं कोरोना काल में फ्री राशन देने का भी काम लगातार जारी है।सीएम योगी प्रदेश के विकास के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। जिसका मतलब साफ है कि विरोधी जहां बाइस के लिए जातिवाद के सियासी समीकरण साध रहे हैं। वहीं, योगी सरकार विरोधियों को मात देने के लिए विकासवादी एजेंडे के दम पर बाइस का रोडमैप तैयार करने में जुटी है।