पुलिस और नूंह हिंसा के आरोपियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आरोपी को लगी गोली

पुलिस ने नूंह हिंसा के आरोपी को एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया। आरोपी आमिर ने अपराध शाखा की टीम से मुठभेड़ के बाद फायरिंग की लेकिन उसे उत्तरदायित्वी रूप से गिरफ्तार किया गया। उनका निवास स्थान ढिडारा तावड़ू में था। आरोपी के पैर में गोली लगने के कारण उन्हें नल्हड़ मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जब पुलिस ने उनकी तलाशी की, तो उनके पास एक अवैध देसी कट्टा और 5 कारतूस मिले। इस मुठभेड़ में आरोपी के दाएं पैर में गोली लगी।
12 दिन पहले भी नूंह में पुलिस और आरोपियों के बीच हुई थी मुठभेड़
12 दिन पहले भी नूंह में पुलिस की हिंसा के आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। उन्हें दो दंगाई आरोपियों की सूचना मिली थी जो तावड़ू से नूंह आ रहे थे और इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसके परिणामस्वरूप एक घंटे के एनकाउंटर के बाद आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। इस एनकाउंटर में एक आरोपी को गोली लगी थी। नूंह में 31 जुलाई की हिंसा के दिन पुलिस को उनके पहाड़ियों में छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस उन्हें ड्रोन के जरिए ढूंढ रही थी। पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दंगाई आरोपियों पर कार्रवाई की है जिसके बाद पिछले 12 दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ हुई।
ये भी पढ़ें- जम्मू राजमार्ग पर IED से सैन्य काफिला उड़ाने की साजिश नाकाम, अलर्ट जारी