Uttar Pradesh

AMU छात्रों का फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन, प्रॉक्टर ने दी एक्शन की चेतावनी

Uttar Pradesh:  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कल यानी (08 अक्टूबर) छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में मार्च निकालते हुए प्रदर्शन किया था। छात्रों के प्रदर्शन के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय प्रशासन बैक फुट पर है। पहले तो इस मामले पर AMU प्रशासन कोई बयान देने को तैयार नहीं हुआ और जिम्मेदार लोग बचते रहे, लेकिन जब बमुश्किल एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली मिले तो उन्होंने प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर कार्रवाई को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया। 

50-60 की तादाद में थे छात्र

हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि जो कानून है उसके हिसाब से काम होगा। प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि हमारे यहां धरने पर कुछ लड़के बैठे हुए हैं। इन लोगों ने कुछ लड़कों के साथ में प्रोटेस्ट मार्च निकाला था और उसमें जैसे हम लोगों को पता चला हम और हमारी टीम के लोग भी पहुंच गए थे। कुछ 50-60 की तादाद में उन लोगों ने यह किया था।

AMU ने हमेशा दिया हिन्दुस्तान का साथ

प्रोफेसर मोहम्मद ने कहा कि अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हमेशा देश के हित के समर्थन में रही है और कभी भी यूनिवर्सिटी ने कोई ऐसा काम नहीं किया है जो हिंदुस्तान यानी मुल्क के हित के खिलाफ रहा हो। जहां तक यूनिवर्सिटी की बात है आप यूनिवर्सिटी के इतिहास से वाकिफ होंगे। AMU ने चाहे आजादी का दौर रहा हो या जब भी मुल्क के ऊपर कोई बात आई हो, हमेशा मुल्क के साथ खड़ा रहा है। आज भी कोई ऐसा काम नहीं कर रही है जो हिंदुस्तान यानी मुल्क के हित के खिलाफ हो।

कानून से ऊपर कोई नहींं

उन्होंने आगे कहा कि हमारे यूनिवर्सिटी के अंदर छात्रों की तादाद बहुत ज्यादा है। 30,000 के आसपास छात्र है और उसमें से कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया है तो आप उसको इस तरह से नहीं कह सकते हैं कि एएमयू के छात्रों ने ऐसा कोई काम किया है। कभी भी कोई भी छात्र ऐसा कोई काम नहीं करता है जो देश के हित के खिलाफ हो और अगर कोई भी ऐसा काम करेगा तो कानून अपना काम करेगा। कोई भी आदमी हो कानून के ऊपर कोई भी नहीं है। चाहे हम हो या कोई भी हो हिंदुस्तान में कोई भी आदमी हो इस वक्त हिंदुस्तान में कानून का बोलबाला है। कानून के हिसाब से सारी चीज हो रही हैं। अगर कोई भी आदमी किसी भी मौके पर किसी भी चीज को लेकर कानून का उल्लंघन करता है तो कानून अपना काम करता है। कानून अपना काम करता है और करता रहेगा।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: इजराइल के समर्थन में बजरंग बल ने हमास का फूंका पुतला, लगाए ‘हमास मुर्दाबाद’ के नारे

 

Related Articles

Back to top button