‘मुसीबत में गांधी परिवार रायबरेली आया, शहजादे सिर्फ वोट मांगने आए हैं’, रायबरेली में अमित शाह की हुंकार

Amit Shah

Amit Shah

Share

Amit Shah In Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यहां कई लोगों ने मुझे कहा कि यह परिवार की सीट है। प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूं, रायबरेली वालों ने सालों से गांधी-नेहरू परिवार को जिताया है। मैं उनसे 5 सवाल पूछता हूं- लोकतंत्र में 5 साल तक यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया गांधी और उनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है? राहुल गांधी या प्रियंका गांधी यहां आए हैं? रायबरेली में 3 दर्जन से ज्यादा बड़ी दुर्घटनाएं हुई… गांधी परिवार

Amit Shah In Raebareli: अमित शाह ने कहा, “शहजादे आज यहां वोट मांगने आए हैं, आप इतने सालों से वोट दे रहे हो, आपको सांसद निधि से कुछ मिला है? उन्होंने पूरा खर्चा किया है, अगर आपको मिला नहीं है तो कहां गया? यह उनकी वोट बैंक में गया। 70% से ज्यादा सांसद राशि अल्पसंख्यकों में खर्च करने का काम सोनिया गांधी ने किया है।”

अमित शाह ने कहा NTPC प्लांट में बॉयलर फटने से कई लोगों की मृत्यु हुई, यहां गांधी परिवार आया! बछरावां ट्रेन दुर्घटना में 50 लोग मारे गए, यहां गांधी परिवार आया! नांव डूबने से आधे दर्जन लोग मारे गए, यहां गांधी परिवार आया! तार गिरने से रोपाई कर रहीं 5 गरीब महिलाएं झुलस कर मर गईं, उनके घर कोई गया है! 5 बच्चियां डूबकर मर गईं, यहां गांधी परिवार आया! बहन प्रियंका… ये परिवार है आपका?

अमित शाह ने कहा शहजादे आज यहां वोट मांगने आए हैं, आप इतने सालों से वोट दे रहे हो, आपको सांसद निधि से कुछ मिला है? उन्होंने पूरा खर्चा किया है, अगर आपको मिला नहीं है तो कहां गया? यह (सांसद निधि) उनकी वोट बैंक में गया। 70% से ज्यादा सांसद राशि अल्पसंख्यकों में खर्च करने का काम सोनिया गांधी ने किया है।

अमित शाह ने कहा ये गांधी परिवार झूठ बोलने में बड़ा माहिर है। अभी कह रहे हैं कि हम हर महिला को एक लाख रुपया देंगे। मैं अभी अभी तेलंगाना से आया हूं, तेलंगाना चुनाव में उन्होंने कहा था कि हम हर महिला को 15 हजार रुपये देंगे। प्रदेश की महिलाओं ने उन्हें सरकार चुनकर दे दी। 15 हजार क्या, 1,500 रुपये भी नहीं दिए।

ये भी पढ़ें: बंगाल को TMC ने घोटाले का गढ़ बना दिया, पश्चिम बंगाल में ममता सरकार और कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *