
Ambassador on Operation Sindoor : रूसी राजदूत ने मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारत – पाकिस्तान जंग के दौरान मिसाइल डिफेंस सिस्टम S-400 और सुपर सोनिक क्रूज मिसाइलें ने अपने प्रदर्शन से आदर्श प्रस्तुत किया है. रूस का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने स्पष्ट रूप से अपने लक्ष्य बताए उनकी पहचान की और कार्रवाई की.
डेनिस अलिपोव ने कहा कि भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलिपोव ने दिल्ली में कहा कि जहां तक हमें जानकारी है इस ऑपरेशन के दौरान S-400 मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था. अन्य मुद्दों की तरह इस पर भी चर्चा जारी है, ये चर्चा निरंतर चल रही है, लेकिन इस समय इस चर्चा के परिणामों के बारे में बात करना मेरे लिए गलत और समय से पहले होगा.
‘लक्ष्यों की पहचान की गई‘
रूसी राजदूत ने कहा कि भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलिपोव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने स्पष्ट रूप से अपने लक्ष्यों को बताया, इनकी पहचान की और फिर इन पर एक्शन लिया. जहां तक हमें पता है. ऑपरेशन के दौरान एस-400 प्रणाली का इस्तेमाल किया गया था और ब्रह्मोस मिसाइलों को शामिल किया गया था और उपलब्ध रिपोर्टों के अनुसार, इन हथियारों का प्रदर्शन अनुकरणीय था.
यह भी पढ़ें : 10वीं और 12वीं कक्षा के टॉपर्स ने शिक्षा क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप