Jhansi : जीते जी तीन बार सुहागिन बनी, मरते दम तक सुहाग का सुख न मिला

सांकेतिक चित्र
Allegation of Murder : कहते हैं कि वक्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसी को नहीं मिलता. अब यह बात कितनी सच है यह तो आप अपने कसौटी पर कसिए. हम आपको आज एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी तीन बार शादी हुई लेकिन उसे सुहाग का सुख न मिल सका. आरोप है कि उसके तीसरे पति और उसके ससुराल वालों ने उसे टॉयलेट क्लीनर पिला दिया. इससे उसकी मौत हो गई.
मामला उत्तर प्रदेश के झांसी का बताया जा रहा है. यहां एक महिला की मृत्यु हो गई. महिला के परिजनों का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे टॉयलेट क्लीनर पिला कर मार डाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है. पुलिस ने आरोपी पति और देवर को गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बताया गया कि दुर्गा देवी (30) उन्नाव गेट मोहल्ला निवासी थीं. उनकी यह तीसरी शादी थी. यह शादी एक तलाकशुदा 35 साल के व्यक्ति से हुई. आरोप है कि तीन साल पहले हुई शादी के बाद से पति और ससुरालीजन रुपयों की मांग कर रहे थे. रुपये न मिलने पर दुर्गा को प्रताड़ित करते थे. दुर्गा की पिटाई की गई और उसे जबरन टॉयलेट क्लीनर पिला दिया. इससे दुर्गा की मौत हो गई.
दुर्गा का मायका कोतवाली क्षेत्र के ओरछा गेट पर है. दुर्गा की पहली शादी महोबा के चरखारी में हुई. यहां उसका पहला पति अक्सर शराब पीकर मारपीट करता. इन दोनों से एक बेटी भी है. लेकिन संतान के बाद भी हालात नहीं बदले. इस पर दुर्गा सामाजिक रूप से पहले पति से अलग हो गई और मायके में रहने लगी.
इसके बाद पांच साल पहले दुर्गा की शादी दतिया के पठारी गांव में एक युवक से हुई. आरोप है कि युवक के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे. इसे लेकर रोज घर में क्लेश होता. हालात नहीं बदले तो दुर्गा एक बार फिर मायके में आ गई और दूसरे पति से भी संबंध बिच्छेद हो गए.
इसके बाद तीन साल पहले दुर्गा की तीसरी शादी उन्नाव गेट निवासी राहुल कोष्टा से हुई. राहुल की भी यह दूसरी शादी थी. इनसे भी एक बेटी पैदा हुई. पति-पत्नी में नहीं बनी और अब दुर्गा की मौत हो गई. दुर्गा की मौत का आरोप दुर्गा के मायके वालों ने राहुल कोष्टा और उसके घरवालों पर लगाया है.
मृतका के भाई का कहना है कि इस शादी के बाद कुछ दिन सब ठीक चला. फिर राहुल और उसके घर वाले पैसों की डिमांड करने लगे. दुर्गा को प्रताड़ित करने लगे. दुर्गा 6-7 महीने मायके रही. इस बीच ससुराल वालों को 50 हजार रुपये भी दिए. कुछ दिन पहले वो पति के पास आ गई. इसके बाद फिर दुर्गा की सास, पति और अन्य ससुरालीजन उसे पैसों के लिए प्रताड़ित करने लगे.
आरोप है कि 18 जून को भी ससुराल वालों ने दुर्गा के साथ मारपीट की और उसे जबरन टॉयलेट क्लीनर पिलाया गया. इसके बाद सूचना पर दुर्गा को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया लेकिन दुर्गा नहीं बच सकी.
यह भी पढ़ें: भांजे के प्यार में पागल मामी को पूर्व प्रेमी कर रहा था ब्लैकमेल, चेन्नई से बुलाया और फिर…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप