दिल्ली के सभी DM गांव में बिताएंगे रात,‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ के तहत करेंगे काम

दिल्ली के सभी 11 जिलों के जिलाधिकारी 7 जनवरी की रात दिल्ली के गांवों में बिताएंगे। जहां लोगों से बात कर सुविधाओं के सुधार के लिए जानकारी जुटाएंगे। जनता से बात कर DM विकास की योजनाएं तैयार करेंगे।
डेवलपेंट वर्क प्लान
Delhi Gramodaya Abhiyan: दिल्ली के सभी जिलों के जिलाधिकारी आज (7 जनवरी) की रात गांवों में बिताएंगे। यहां वो गांवों के लोगों से बातचीत करेंगे और डेवलपेंट वर्क प्लान तैयार करेंगे। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के तहत कोई भी योजना तैयार करने से पहले जमीनी हकीकत समझ सकें, इसलिए यह कदम उठाया गया है।
LG वीके सक्सेना का है निर्देश
बता दें कि ये निर्देश दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं। इस महिने के प्रारंभ में 180 गांवों के प्रतिनिधियों के साथ ‘संवाद एट राजनिवास’ संवाद पहल के बाद उपराज्यपाल ने ये घोषणा की थी। उपराज्यपाल का निर्देश है कि DM गांव और उसके आस-पास के क्षेत्रों के लोगों के साथ ‘संवाद सत्र’ करेंगे और लोगों की जरूरत के आधार पर DDA का डेवलपेंट वर्क प्लान तैयार करेंगे।
‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ के तहत बनेगी योजना
ये योजना ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ के तहत बनाई गई है। इस योजना के तहत दिल्ली के सभी शहरीकृत गांव को अपग्रेड किया जाएगा। ‘दिल्ली ग्रामोदय अभियान’ के लिए 800 करोड़ से ज्यादा का बजट भी पास हुआ है। गांव में रहने वाले लोगों के जीवन में गुणात्मक सुधार हो सके इसिलए ये योजना बनाई गई है। सभी DM के संवाद सत्र से जुटाई गई जानकारी के बाद ही अभियान अमल में लाया जाएगा।