Uttar Pradesh

अलीगढ़: भारी बारिश से दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, 3 जानवर मलबे में दबे

अलीगढ़ के खेल थाना क्षेत्र में भारी बारिश के चलते दो मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, जिसमें तीन पशु मलबे में दब गए। परिवार ने मकान से निकलकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद इसकी जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को दी गई। जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंच गई।

अलीगढ़ के खैर कोतवाली थाना क्षेत्र में 2 दिन से हुई तेज बारिश के चलते रविवार को ग्राम सभा रंजीत घड़ी के माजरा खेड़िया बुजुर्ग में दो मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने से मकान में 2 भैंस और 1 गोवंश मलबे में दब गया। गांव खेड़ी बुजुर्ग के निवासी बिरजू ने बताया कि हादसे के समय व परिवार सहित मकान के बाहर थे!ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे पशुओं को निकाला गया। मलवा ऊपर गिरने से एक भेज बुरी तरह घायल हो गई।

सूचना पर राजस्व टीम वह पुलिस ने मौका मुआयना किया। जो भी नुकसान हुआ राजेश टीम ने वह एंट्री कर अधिकारियों को अवगत कराया तथा साथ में राजेश टीम ने पीड़ित परिवार कोशासन स्तर से परिवार की आर्थिक मदद कराई जाने के विषय में भी लोगों को आश्वासन दिया गया है।

वहीं पीड़ित खेड़िया बुजुर्ग निवासी बिरजू ने बताया कि मेरा मकान कि नीचे पानी जमा हो गया था जिसके कारण मेरा दो मंजिला मकान गिर गया तथा मेरे पशु भी दब गए लगभग मेरा नुकसान ₹600000 का है वहीं राजस्व टीम की भी आने की बात कही तथा एक भैंस के गंभीर चोट आई है जो खड़ी होने में असमर्थ है।

Related Articles

Back to top button