Aligarh: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मदरसे में गुंजा रघुपति राघव राजा राम

Aligarh: अयोध्या धाम में आज भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कर चुके हैं। ऐसे में पूरे देश में हर्ष का माहौल है। अलीगढ़ (Aligarh) में जहां चहुंओर लोग राम की भक्ति में खुश है तो वही यहां के एक मदरसे में भी गायत्री मंत्र, रघुपति राजा राघव राम और रामायण का पाठ किया गया। इस मदर से में हर धर्म के बच्चे पढ़ते हैं और यह मदरसा चाचा नेहरू के नाम से है। इस मदरसे को पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी चलाती है। इस मदरसे में नित्य जहां बच्चे कुरान की आयतें पढ़ते हैं तो वहीं गायत्री मंत्र और रघुपति राघव राजा राम का भी उच्चारण करते हैं।
मदरसे में पढ़ने वाले छात्र मोहम्मद सोहेल ने बताया कि आज यहां पर गायत्री मंत्र और सीताराम यह सब गाया है जो आज राम मंदिर का उद्घाटन है इसके उपलक्ष्य में।
Aligarh: स्कूल के शिक्षक ने क्या कहा?
Aligarh: स्कूल के शिक्षक कमल शर्मा ने बताया कि यहां पर हमने 22 तारीख को जो राम मंदिर का आज उद्घाटन हुआ है उसके उपलक्ष में यहां पर भजन तैयार कराए थे बच्चों को जो अभी यहां पर प्रस्तुत किए हैं। तो उसकी तैयारी की थी सब ने बहुत अच्छे से और बहुत अच्छा लग रहा है। आज हमने बहुत सारे भजन गाए हैं मंदिर में, यहां पर मुस्लिम नॉन मुस्लिम सारे बच्चे हैं। सब सीखते हैं हमारे पास और अध्यापक भी है। मुस्लिम और नॉन मुस्लिम सब लोग एक साथ रहते हैं बहुत अच्छे से एक दूसरे के लिए प्यार है।
मदरसे के प्रिंसिपल ने क्या कहा?
मदरसे के प्रिंसिपल मो इलियास चौधरी ने बताया कि पूरे भारतवर्ष यह कार्यक्रम कर रहा है। इस अवसर पर यह कार्यक्रम हमारे यहां भी आयोजित किया गया। आपने उसकी रिकॉर्डिंग भी की है देखा भी है बच्चे कितने उत्सुकता के साथ श्रद्धा के साथ यहां पर भजन कीर्तन कर रहे हैं जो भी चीज हो सकती थी। उन्होंने की है और अध्यापक के साथ उन्होंने इस काम को अंजाम दिया है।
(अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Aligarh: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली