Aligarh News: पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में तमंचे बरामद

Aligarh News: पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में तमंचे बरामद
Aligarh News: अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के ताला नगरी में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 14 तैयार तमंचे भारी मात्रा में अधबने तमंचे और तमंचे बनाने की सामग्री सहित तमंचे बनाने उपकरण भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने माल सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आज ASP अमृत जैन ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा किया है।
Aligarh News: पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रेस वार्ता के दौरान अमृत जैन ने जानकारी देते हुए बताया सोमवार रात्रि मुखबीर कि सूचना पर ताला नगरी क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई थी। घटना की सूचना पर पुलिस व SOG टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। छापा मार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध शस्त्र तैयार करते दो अभियुक्तों सहित 14 तैयार तमंचे, भारी मात्रा में अधबने तमंचे सहित तमंचा बनाने की सामग्री सहित उपकरण भी बरामद हुए हैं। फिलहाल आज ASP अमृत जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है।
रिपोर्ट- अर्जुन देव वार्ष्णेय, अलीगढ़
ये भी पढ़ें- Nainital: दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी पिकअप वाहन, चालक समेत 8 लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप