अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र का ISIS से कनेक्शन, NIA ने किया गिरफ्तार

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फैजान अंसारी का आईएसआईएस के साथ कनेक्शन पाया गया है। आपको बताते चलें कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र फैजान अंसारी का आईएसआईएस के साथ कनेक्शन मिलने पर NIA के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी से पहले उसके झारखंड स्थित घर और उत्तर प्रदेश में किराए के आवास की तलाशी की गई।
जांच एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि झारखंड के लोहरदगा जिले में फैजान अंसारी के घर और यूपी के अलीगढ़ में किराए के कमरे पर 16 और 17 जुलाई को तलाशी ली गई और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री और दस्तावेज जब्त किए गए थे। एजेंसी की ओर से कहा गया है कि अंसारी ने भारत में ISIS गतिविधियों का समर्थन करने और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए आतंकी संगठन का प्रचार-प्रसार कर अपने साथियों के साथ एक आपराधिक साजिश रची थी।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र का आईएसआईएस के साथ कनेक्शन पाए जाने पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे का कहना है कि एएमयू के छात्र फैजान अंसारी का आईएसआईएस कनेक्शन सामने आया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा ये बात लगातार की जाती रही हैं कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी देश के विभाजन का केंद्र रहा है। देश के विभाजन के बाद देश के अंदर जितने भी आतंकी घटनाएं हुई हैं।
उन्होंने कहा कि सिमी जैसे आतंकी संगठन का गठन भी इसी यूनिवर्सिटी में हुआ। जबकि विश्वविद्यालय आतंक की नर्सरी है और आतंकी पाठशाला है। यही वजह है कि आज एएमयू के छात्र का आईएसआईएस के साथ कनेक्शन पाया गया है। इसलिए अखिल भारत हिंदू महासभा की भारत सरकार से मांग है कि इस यूनिवर्सिटी पर तुरंत ताला जड़वा देना चाहिए। जिससे कि देश में फैलाया जाने वाले आतंक पर लगाम लग सके।