Uttar Pradesh

अलीगढ़ – पुलिस चौकी में सिपाही को आई नींद झपकी, शख्स ने की राइफल चोरी, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शुक्रवार देर रात दीवानी न्यायालय की पुलिस चौकी परिसर में सिपाही को नींद आ जाने पर उसकी सर्विस राइफल और मोबाइल चुरा लिया गया। वहीं, सर्विस राइफल के मैगजीन के कारतूस चोरी कर राइफल को छुपा दिया गया। सिपाही के जागने पर पुलिस चौकी में अफरा – तफरी मच गई।

इसके बाद चौकी प्रभारी द्वारा राइफल को बरामद किया गया और आरोपी को कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, हालांकि इस घटना को लेकर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया। आरोपी को जेल भेजा दिया है। दीवानी न्यायालय में बने पुलिस चौकी में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां पुलिस की दिन – रात की चौकसी रहती है। न्यायालय परिसर में कई घटनाएं हो चुकी है। जिसको लेकर के दीवानी न्यायालय के गेट पर ही पुलिस चौकी बनाई गई है।

वहीं पुलिस चौकी में पुलिस कर्मी विशाल कुमार ड्यूटी के दौरान झपकी आ गई और चौकी में ही सो गया। इस दौरान आसिफ उर्फ बल्लू तस्लीम पुलिस चौकी में पहुंच गया और उसने सिपाही को सोता देख उसकी सर्विस राइफल और मोबाइल चुरा लिया। हालांकि चौकी प्रभारी दिवारा सक्रियता दिखाते हुए आरोपी आसिफ को पकड़ लिया गया। और रायपल के साथ कारतूस मय मैगजीन को बरामद कर लिया गया।

पुलिस चौकी की बड़ी लापरवाही सामने आई। जिसको एसएसपी कलानिधि नैथानी ने भी संज्ञान में लिया। इस घटना को लेकर एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि लापरवाही करने वाले संबंधित कांस्टेबल विशाल और उसके पर्यवेक्षक अधिकारी दरोगा उदय वीर को एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

Related Articles

Back to top button