Uttar Pradeshक्राइम

Aligarh: ठेके से लाखों रुपए की बीयर चोरी कर, चोरों ने बाकी माल में लगाई आग

Aligarh: उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़(Aligarh) जिले से चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। ख़बर है कि शुक्रवार(22 दिसंबर) की रात शराब के ठेके से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की बीयर की पेटियां चोरी कर लीं। इतना ही नहीं चोरों ने दुकान में मौजूद बाकी बीयर की पेटियों में आग लगा दी और मौके से फरार हो गए। जिससे दुकान में रखा बाकी माल जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस के साथ दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं घटना के बाद इलाके पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Brijbhushan on Allegations: ‘क्या अब उनके विरोध पर मैं फांसी पर लटक जाऊं?’ – बृजभूषण शरण सिंह

ठेके के मालिक कुलदीप ने बताया की सेल्समेन को स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि दुकान में आग लग गई है और शटर काटकर करीब 120 बीयर की पेटी को चोरी कर ली गईं हैं। जिसके बाद इस घटना की सुचना पुलिस और फायरब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू किया। बता दें कि इस हादसे में लगभग 3 लाख तक की बीयर की पेटी चोरी की गई हैं।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय से रिपोर्ट)

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button