Aligarh: पुलिस कर्मियों को गालियाँ देने वाले भाजपा नेता समेत 4 गिरफ़्तार, अन्य की तलाश जारी

Aligarh: अलीगढ़ (Aligarh) में पुलिस के साथ बदसुलूकी करने वाले भाजपा नेता राकेश सहाय समेत चार लोगों को अलीगढ़ (Aligarh) पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। दरअसल, थाना बन्नादेवी इलाके के शहंशाह तिराहे पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर एक दिन पहले भाजपा नेता राकेश सहाय ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौच करते हुए बदसुलूकी की थी। इतना ही नहीं मारने पीटने पर उतारू हो गया था।
Aligarh: राकेश सहाय समेत चार लोगों को गिरफ़्तार
उक्त घटना की वीडियो वायरल होने के बाद तमाम सोशल मीडिया पर अलीगढ़ पुलिस (Police) की किरकिरी होते देख SSP संजीव सुमन ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए। जिसके बाद गठित टीम ने राकेश सहाय समेत चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया। बताया गया है कि अन्य जो अज्ञात लोग हैं उनकी पहचान कर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Aligarh: चार थानों में सात मुकदमे दर्ज
आपको यहाँ बताते चलें कि सत्ता के नशे में चूर राकेश सहाय पर अब तक अलीगढ़ के चार थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं। अब पुलिस (Police) हर मुकदमें में भाजपा नेता राकेश सहाय की खैर लेगी।
(अलीगढ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट )
यह भी पढ़ें: Baanda: लापता युवक का शव हुआ तालाब से बरामद, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप