सपा की कार्यकारिणी बैठक में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अखिलेश की नसीहत

Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav

Share

Akhilesh Ydav advice to Wrokers: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को सपा की कार्यकारिणी बैठक हुई. जिसमें सपा के मुखिया खुद उपस्थित रहे. अखिलेश यादव ने कार्यकारिणी बैठक के दौरान अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को नसीहत दी कि वह मुख्यतौर पर वोटर लिस्ट पर ध्यान दें. साथ ही देखें कि प्रदेश में कहीं गुटबाजी तो नहीं.

सपा कार्यकारिणी बैठक में चुनाव की तैयारी

लोकसभा चुनाव 2024 बेहद ही करीब है. इसकी तैयारी में सारी पार्टिया जुटी हुईं हैं. समाजवादी पार्टी ने भी चुनाव की तैयारियों को लेकर लखनऊ स्थित मुख्यालय पर बैठक आयोजित की. जिसमें अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वह बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करें और पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हक व अधिकार की बात करें. बैठक में वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव के साथ ही 300 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। जिसमें पार्टी की रणनीति को लेकर मंथन किया गया।

क्या अखिलेश ने किया कांग्रेस से निकारा

चुनाव में अब सिर्फ छह महीने का ही समय बाकी है। ऐसे में बैठक में लोकसभा चुनाव प्रमुख मुद्दा है। सपा विपक्षी गठबंधन इंडिया की सदस्य है लेकिन अखिलेश यादव पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जिन राज्यों में क्षेत्रीय दल मजबूत हैं वहां उन पर भरोसा किया जाए। हालांकि, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर सपा व कांग्रेस नेताओं में बयानबाजी हुई है। प्रदेश में कांग्रेस भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक में सपा कोई बड़े निर्णय ले सकती है।