Ajay Pratap Singh Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, सांसद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Ajay Pratap Singh Resigns
Ajay Pratap Singh Resigns: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। मध्य प्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अजय प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं की अनेदखी का पार्टी पर आरोप लगाया है।
टिकट वितरण के बाद से चल रहे नाराज
बताया जा रहा है कि भाजपा के दिग्गज नेता अजय प्रताप सिंह टिकट वितरण के बाद से नाराज चल रहे थे। शनिवार को उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता इस्तीफा दे दिया है। इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए सीधी से बीजेपी ने डॉक्टर राजेश मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
बीजेपी में रुकान ठीक नही
आरएसएस से जुड़े रहे अजय प्रताप सिंह ने इस्तीफा देने के बाद कहा, राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है, धन अर्जन का माध्यम नहीं, लेकिन अब परिस्थितियां ऐसी बन गई है कि मेरा बीजेपी में रुकना ठीक नहीं है, इसलिए मैं अब पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होने कहा कि मैं जातिगत राजनीति में विश्वास नहीं करता हूं, लेकिन लोकतंत्र में सभी जातियों की भागीदारी हो, मैं इसपर विश्वास रखता हूं। सभी दलों को भी इसका पूरा ख्याल रखना चाहिए.” उनसे पूछा गया कि आखिर वो किस बात से नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि बहुत विषय हैं।
यह भी पढ़ें: http://Yodha का एक टिकट खरीदें दूसरा मिलेगा फ्री, जानें आप कैसे पा सकते हैं टिकट?
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप