Google: AIBA नें गूगल पर कार्रवाई की मांग, Gemini AI ने पीएम के बारे में दी थी गलत जानकारी

Google: AIBA नें गूगल पर कार्रवाई की मांग,
Google: ऑल इंडिया बार एसोसिएशन (AIBA) ने पीएम मोदी के बारे में गलत जानकारी फैलाने के लिए शनिवार को गूगल के खिलाफ कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की मांग की. प्रतिवेदन में वरिष्ठ अधिवक्ता और एआईबीए के अध्यक्ष आदिश सी अग्रवाल ने दावा किया कि गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म ने पीएम के बारे में सार्वजनिक डोमेन में निंदनीय और गलत जानकारी अपलोड की है।
पीएम के खिलाफ दी थी गलत जानकारी
ऑल इंडिया बार एसोसिएशन (एआईबीए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में गलत जानकारी फैलाने पर शनिवार को गूगल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. प्रतिवेदन में एआईबीए के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश सी अग्रवाल ने दावा किया कि Google के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (Gemini) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में सार्वजनिक डोमेन में गलत जानकारी अपलोड की है. वरिष्ठ अधिवक्ता आदिश सी अग्रवाल के प्रतिवेदन में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव होने पर किसी भी नेता की इमेज खराब करने के दुर्भावनापूर्ण अभियान पर रोक लगानी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया बार एसोसिएशन ने गूगल के खिलाफ दंडात्मक प्रावधान लागू करने के लिए पीएमओ(PMO) को भी पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें- Elections 2024: केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आज, PM Modi करेंगे अध्यक्षता
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर