Biharराजनीतिराज्य

Agricultural University Sabour: सीएम नीतीश कुमार ने बांटे नियुक्त पत्र

Agricultural University Sabour: सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को नियुक्ति/नियोजन-पत्र वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के अधीन 239 सहायक प्राध्यापक एवं विषय-वस्तु विशेषज्ञों तथा कृषि विभाग अंतर्गत 789 प्रखण्ड स्तरीय तकनीकी प्रबंधक, लेखापाल आदि सहित कुल 1028 अभ्यर्थियों का नियुक्ति/नियोजन-पत्र वितरित किए।

उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में हुए उपस्थित

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कृषि विभाग अंतर्गत नियुक्ति/नियोजन-पत्र वितरण सह कृषि विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से 10 नवनियुक्त सहायक प्राध्यापक सह कनीय वैज्ञानिकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने दिव्या महतो, देवेन्द्र मंडल, प्रियंका, पंकज कुमार, अपर्णा पाण्डेय, शाहीना परवीन, मुन्ना यादव, नेहा पाण्डेय, गायत्री कुमारी, अवधेश कुमार, अंकिता देवी एवं काव्या विश्वास को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

नवनिर्मित सभागार का भी किया उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से 14 करोड़ रूपये की लागत से बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर (भागलपुर) में 800 क्षमता वाले नवनिर्मित सभागार का उद्घाटन किया तथा तीन कृषि अभियंत्रण महाविद्यालयों- 145 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होनेवाले कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय, भोजपुर (आरा), 123 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होनेवाले कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, पटना एवं 28 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले पोषक अनाज मूल्य श्रृंखला के लिए गुणवत्तावर्द्धन केन्द्र, टनकुप्पा (गया) का शिलान्यास किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह भवन निर्माण मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री सचिवालय के विशेष सचिव चंद्रशेखर सिंह, बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीआर सिंह सहित कृषि विभाग के पदाधिकारीगण / कर्मीगण, नवनियुक्त अभ्यर्थीगण उपस्थित थे। जबकि विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों से पदाधिकारीगण एवं नवनियुक्त अभ्यर्थीगण कार्यक्रम से जुड़े थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया IIT पटना के नवनिर्मित भवनों, IIM और IIIT के स्थायी भवन का उद्घाटन, सीएम नीतीश भी कार्यक्रम से जुड़े

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Related Articles

Back to top button