Delhi NCRबड़ी ख़बर

फिल्मों के बाद सीमा-सचिन को अब एक और बड़ा ऑफर, कारोबारी लाखों का पैकेज देने को तैयार

सीमा हैदर औऱ सचिन को लेकर रोज कुछ न कुछ खुलासे हो रहे हैं। खबर आई थी कि सीमा और सचिन को फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है। अब इसके बाद फिर से सीमा और सचिन को एक और बड़ा ऑफर मिला है। जी हां सीमा और सचिन को 6-6 लाख रुपये साल की नौकरी का ऑफर दिया गया है। दरअसल जबसे ये खबर सामने आई है कि सीमा और सचिन के आर्थिक हालत सही नहीं है तभी से दोनों की मदद के लिए कई हाथ आगे आए हैं।

बता दें अब गुजरात के एक व्यापारी ने सीमा और सचिन को 6-6 लाख रुपये साल की नौकरी का ऑफर दे दिया है। इस हिसाब से देखा जाए तो सीमा और सचिन को 50 हजार रुपये महीने की नौकरी का ऑफर मिला है। अगर सीमा और सचिन इस ऑफर को स्वीकार करते हैं तो दोनों को नौकरी करने के लिए गुजरात जाना होगा, क्योंकि ये ऑफर गुजरात के एक व्यापारी ने दिया है।

बता दें सोमवार की रात सीमा और सचिन के गांव में डाकिया एक अनजान चिट्ठी लेकर पहुंचा। सीमा की  सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने चिट्ठी खोलने से मना कर दिया। उन्हें लगा कि इसमें कोई धमकी या कुछ और हो सकता है। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिसकर्मियों ने अपने अधिकारियों से बात की। अधिकारियों के निर्देश पर चिट्ठी खोली गई। तब पता चला कि चिट्ठी में सीमा और सचिन के लिए नौकरी का ऑफर है। चिट्ठी में दोनों के लिए 50 हजार रुपये महीने की नौकरी का ऑफर था। सीमा और सचिन के परिवार की आर्थिक हालात सुधारने और मदद करने के लिए अब सीमा और सचिन को फिल्म का ऑफर हुआ है।

ये भी पढ़ें: Delhi: सुबह 4 बजे आजादपुर मंडी पहुंचे राहुल गांधी, सब्जियों के पूछे भाव

Related Articles

Back to top button