Abu Dhabi Temple: पहले दिन दर्शन के लिए उमड़े,40 हजार से ज्यादा श्रद्धालु

Abu Dhabi Temple: अबू धाबी में बने पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन हो चुका है। जिसके बाद अब अबू धाभी के BAPS स्वामीनारायण मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। 1 मार्च से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस मंदिर में दर्शन के लिए एक दिन में करीब 40,000 श्रद्धालु पहुंचे हैं। तस्वीरों में भी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा सकती है।
आपको बता दें इस मंदिर का उद्घाटन PM मोदी ने 14 फरवरी को किया था। पीएम मोदी ने इस मंदिर के निर्माण को लेकर UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को धन्यवाद भी दिया था। यह मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख जायद राजमार्ग पर अल राहबा के पास 27 एकड़ क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इस मंदिर का निर्माण नागर शैली में किया गया है। इसी तरह अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी किया गया है।
यह भी पढ़ें:-Delhi Budget: केजरीवाल सरकार आज करेगी अपना 10वां बजट पेश
Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप