नूंह हिंसा का मुद्दा सदन में उठाएगी AAP, सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने सभापति को दिया नोटिस

हरियाणा के मेवात में हुई हिंसा का मुद्दा आज यानी गुरुवार (3 अगस्त) को राज्यसभा सदन में गूंजेगा। आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दल मणिपुर हिंसा को लेकर लगातार सदन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा मणिपुर हिंसा पर चर्चा करने कराने के लिए नोटिस दे चुके हैं।
वहीं अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने हरियाणा के नूंह हिंसा की घटना का मुद्दा उठाया है। उन्होंने इस मसले पर सभापति को नोटिस देते हुए सदन में इस पर बहस की मांग की है।
नोटिस में की गई ये मांग
आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने नोटिस में कहा है कि पूरा हरियाणा जल रहा है। मणिपुर के बाद हम लोग चाहते हैं कि हरियाणा के मुद्दे पर भी सदन में उठाया जाए इसलिए शून्य काल (Zero Hour) का नोटिस भी राज्यसभा में हमने दिया है। इस पर चर्चा जरूरी है।
सीएम मनोहर लाल पर साधा निशाना
आप सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने कहा है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रदेश के सभी लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते। प्रदेश का मुख्यमंत्री यह बयान उस समय आया है जब नूंह हिंसा की वजह से पूरा प्रदेश जल रहा है।
उन्होंने कहा कि सीएम का बयान अपने आप में शर्म की बात है। उनकी सरकार हर मोर्चे पर फेल रही है। इससे पहले भी जब हिंसा हुई तब भी हरियाणा के सीएम कुछ नहीं कर पाए थे। अब भी कुछ नहीं कर पा रहे है। ऐसे में उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा पर बोले बिट्टू बजरंगी, ‘तलवारें पूजा के लिए थीं हत्या के लिए नहीं…’