AAP सांसद संजय सिंह ने साधा निशाना, कहा – 24 में PM मोदी की विदाई तय

दिल्ली में एनडीए और बेंगलुरु में विपक्षी दलों की हुई। बैठक के बाद सियासत के गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एनडीए पर हमला बोला है। सिंह ने कहा कि इन्हें 9 साल में NDA याद नहीं आया, आज 38 दलों की बैठक बुलाते हैं, जब 26 विपक्षी दल एक साथ ‘INDIA’ बनाते हैं।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से NDA के सामने INDIA जीतेगा। आप सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा जो पीएम मोदी ये कहते थे कि एक अकेला सब पर भारी है और जब बैंगलुरु में INDIA के 26 दलों की बैठक होती है तो उन्होंने सभी दलों को बुला लिया। उन्होंने कहा कि एनडीए ने 38 दलों की मीटिंग, जिनमें से 26 दल ऐसे हैं, जिनका एक भी सांसद नहीं है। ये बताता है कि 24 में उनकी विदाई तय है।
संजय सिंह ने कहा कि बेंगलुरु की बैठक में जो गठबंधन बना है ‘INDIA’, वो कुछ मुद्दे लेकर जनता के सामने आएगा। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश का बेड़ा गर्क कर दिया। सिंह ने कहा किसान परेशान है, युवा बेरोजगार हैं। महंगाई आसमान छू रही है।
आपको बता दें कि मंगलवार को अपने गठन के 25 साल पूरे होने पर दिल्ली में बैठक की, जिसमें 38 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया। वहीं बेंगलुरु में विपक्ष के 26 दलों की बैठक हुई, जिसमें 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) रखा गया है।