UP News : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने चीन में सत्तारूढ़ दल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के नेताओं के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ऑफिस पहुंचने पर प्रतिक्रिया दी है.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अखिलेश यादव ने लिखा कि बीजेपी और उनके साथी स्वदेशी होने का ढोंग करते-करते परदेसी हो गये क्या? कहां चीन से आयात का विरोध करने वाली पार्टी अब चीन के नेताओं का खुले आम स्वागत कर रही है. अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि क्या मिलने वाले लोगों को पता है कि ये भारत आकर जिनसे मिल रहे हैं, वे अनरजिस्टर्ड हैं और उनके पंजीकरण का कोई रिकॉर्ड नहीं है.
बीजेपी का बहिष्कार नाटक भ्रम
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आज की मुलाकात तक पहुंचने का मतलब है कि इसकी तैयारी कई सालों से चल रही थी. उन्होंने सवाल उठाया कि फिर बहिष्कार का नाटक क्यों किया गया? बीजेपी अपने समर्थकों की आँख में धूल झोंकने के लिए ऐसा कर रही थी. अखिलेश ने कहा कि चीन के सामान के बहिष्कार के लिए घर-घर जाकर अभियान करने वाले समर्थक अब ठगे हुए महसूस कर रहे हैं और आपस में कह रहे हैं कि बीजेपी ने उनका भरोसा तोड़ा, जो सही नहीं है.
समर्थक भूल चुके थे पुराने सबक
अखिलेश यादव ने लिखा कि अब उन्हें अपने वैचारिक पूर्वजों की तरह भूमिगत होना पड़ेगा. ये समर्थक ‘रंगे सियार’ की उस कहानी को भूल गए थे, जिसका राज एक दिन पानी बरसने पर खुल जाता है, उन्होंने कहा कि अब इन्हें अपने वैचारिक पूर्वजों की तरह छुपकर काम करना पड़ेगा. ये समर्थक ‘रंगे सियार’ वाली कहानी भूल चुके थे, जिसका राज एक दिन उजागर हो ही जाता है.
ये भी पढ़ें – ट्रंप की पोस्ट से बवाल : वेनेजुएला की सत्ता और तेल पर अमेरिका का दावा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









