Other States

संजय राउत ने राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन, चुनाव आयोग ने आरोपों को किया खारिज

फटाफट पढ़ें

  • राउत ने राहुल के आरोपों का समर्थन किया
  • हरियाणा-बिहार में वोट चोरी का दावा
  • राहुल ने सबूत होने की बात कही
  • आयोग ने आरोपों को झूठा बताया
  • कर्मचारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा: आयोग

Sanjay Raut : संजय राउत ने राहुल गांधी के वोट चोरी वाले आरोपों का समर्थन किया, कहा- पहले हरियाणा में वोट चुराए गए, अब बिहार में हो रहा है. चुनाव आयोग ने आरोपों को बेबुनियाद बताया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर देश में राजनीति गरमा गई है. शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने राहुल गांधी के बयान के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि जो राहुल गांधी कह रहे हैं, वो सच है और इसके उदाहरण पहले भी देखे जा चुके हैं.

राहुल ने सबूत होने की बात कही

राज्यसभा सांसद राउत ने कहा, ‘फडणवीस सरकार ने वोट चुराए, यह हरियाणा में हुआ, अब बीजेपी बिहार में ऐसा करना चाहती हैं, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं और हम उनके साथ हैं. संजय राउत का बयान तब आया जब शुक्रवार को संसद भवन परिसर में राहुल गांधी ने प्रेस से बातचीत करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके पास ‘पुख्ता सबूत’ हैं कि बिहार की एक एसआईआर रिपोर्ट में साफ दिख रहा है कि वोटों की चोरी हुई है और इसमें चुनाव आयोग भी शामिल है.

हमारे पास ठोस दस्तावेज हैं : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं यह हल्के में नहीं कह रहा हूं. हमारे पास ठोस दस्तावेज हैं. चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो लोग इस खेल में शामिल हैं, उन पर कार्रवाई होगी. हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे.’

हरियाणा-बिहार में वोट चोरी का दावा

राहुल गांधी ने दावा किया कि पहले मध्यप्रदेश और लोकसभा चुनावों के नतीजों के बाद विपक्ष के मन में संदेह पैदा हुआ था, लेकिन अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के बाद यह शक और गहरा हो गया है. उन्होंने कहा कि जब अचानक एक करोड़ नए नाम मतदाता सूची में जुड़ गए तो कांग्रेस ने अपनी आंतरिक जांच शुरू की.

कर्मचारियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा : आयोग

हालांकि, चुनाव आयोग ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. आयोग ने अपने बयान में कहा कि ‘हम लगातार लगाए जा रहे इन बेबुनियाद आरोपों को नजरअंदाज करते हैं. धमकियों के बावजूद हमारे कर्मचारी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम कर रहे हैं.’ चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके कर्मचारी ऐसे गैर-जिम्मेदार बयानों से प्रभावित नहीं होंगे और अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाते रहेंगे.

यह भी पढ़ें : ‘प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को छोड़कर हर कोई यह जानता है…’, ट्रंप के ‘डेड इकोनॉमी’ वाले बयान पर बोले राहुल गांधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button