
PM Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने करीब 2,183 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं के माध्यम से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और पर्यटन को बढ़ाने का प्रयास किया गया है. साथ ही इन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की है.
दुनिया ने देखी स्वदेशी हथियारों की क्षमता: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए दुनिया ने देखा कि भारत के स्वदेशी हथियार कितने ताकतवर हैं. उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में हमारी वायु रक्षा प्रणाली, मिसाइलें और ड्रोन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है . इससे यह साफ़ हो गया कि भारत अब रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहा है.
सपा-कांग्रेस से सहन नहीं हो रहा पाकिस्तान का दुख: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान का दुख कांग्रेस, सपा से सहन नहीं हो रहा है. कांग्रेस हमारी सेनाओं के पराक्रम का लगातार अपमान कर रही है. कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है. क्या सिंदूर कभी भी तमाशा हो सकता है? वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति में समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है, सपा के नेता संसद में कह रहे थे पहलगाम के आतंकवादियों को अभी क्यों मारा? यह वही लोग हैं जो उत्तर प्रदेश में जब सत्ता में थे तो आतंकियों को क्लीन चीट देते थे. इन्हें आतंकियों के मारे जाने, ऑपरेशन सिंदूर के नाम से भी परेशानी होती है.
पीएम मोदी का भावुक संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावन के पवित्र महीने में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने परिवार जैसे लोगों से मिलने का मौका मिला है और वे सभी को प्रणाम करते हैं.उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये उनकी काशी की पहली यात्रा है. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जो आतंकवादी हमला हुआ था, उसमें 26 मासूम लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. यह घटना उन्हें बहुत दुख पहुंचाने वाली थी. पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने तब बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की थी कि सभी पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति मिले.
साथ ही, उन्होंने कहा कि उन्होंने जो वादा अपनी ‘बेटियों के सिंदूर’ के लिए किया था, उसे निभाया है. ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है. मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में 2200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए. साथ ही देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त (20 हजार 500 करोड़ रुपए) जारी की. इसके अलावा दालमंडी के प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी.
सीएम योगी ने की पीएम मोदी का स्वागत
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनौली में जनसभा स्थल पर उनका स्वागत किया. योगी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम का काशी में आगमन हुआ है. पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर, दुश्मन के घर में घुसकर उनका खात्मा करने का काम ये नया भारत करता है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावन के पवित्र महीने में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने परिवार जैसे लोगों से मिलने का मौका मिला है और वे सभी को प्रणाम करते हैं.उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये उनकी काशी की पहली यात्रा है. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जो आतंकवादी हमला हुआ था, उसमें 26 मासूम लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. यह घटना उन्हें बहुत दुख पहुंचाने वाली थी.
महादेव के आशीर्वाद से पूरी हुई ‘बेटियों के सिंदूर’ की रक्षा का प्रतिज्ञा
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने तब बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की थी कि सभी पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति मिले. साथ ही, उन्होंने कहा कि उन्होंने जो वादा अपनी ‘बेटियों के सिंदूर’ के लिए किया था, उसे निभाया है. ये महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ है. मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काशी में 2200 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट लॉन्च किए. साथ ही देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त (20 हजार 500 करोड़ रुपए) जारी की. इसके अलावा दालमंडी के प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी.
सीएम योगी ने की पीएम मोदी का स्वागत
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनौली में जनसभा स्थल पर उनका स्वागत किया. योगी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम का काशी में आगमन हुआ है. पहलगाम के आतंकियों को मिट्टी में मिलाकर, दुश्मन के घर में घुसकर उनका खात्मा करने का काम ये नया भारत करता है.”
यह भी पढ़ें : 2024 के लोकसभा चुनाव में धांधली का आरोप, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने EC को बताया…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप