
Kanpur Train Accident : भारतीय रेलवे में दुर्घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को कानपुर के पास बिहार के मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो गई. भाऊपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत यह है कि घटना के समय ट्रेन की गति धीमी होने के कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पटरी पर कूदे यात्री
रेलवे के अनुसार ट्रेन पनकी स्टेशन पार करके भाऊपुर की तरफ बढ़ रही थी तभी आउटर पर तेज आवाज के साथ ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. डिब्बों के पटरी से उतरने के साथ ही यात्रियों ने झटके महसूस किए जिसके बाद डर कर कुछ लोगों ने जान बचाने के लिए पटरियों पर छलांग भी लगा दी.
मरम्मत का काम शुरू
घटना के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन एक्शन में आ गया और राहत और बचाव काम शुरू किया गया. रेलवे अधिकारियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी लोगों को की मदद करना शुरू कर दिया. फिलहाल प्रशासन मौके पर मौजूद है और हादसे की जांच की जा रही है.
घटना से इस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रैक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है और कुछ घंटों में ट्रेनों के सामान्य संचालन शुरू हो जाने की संभावना भी जताई.
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में जंगली हाथियों के आतंक से बचाएगा गजरक्षक एप
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप