
फटाफट पढ़ें
- डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिली धमकी
- धमकी मोबाइल पर मैसेज भेजकर दी गई
- सम्राट चौधरी के समर्थक ने पुलिस को सूचना दी
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
- तेजस्वी यादव ने अपराध पर सरकार को घेरा
Bihar News : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. ये धमकी मोबाइल पर मैसेज भेजकर दी गई. सम्राट चौधरी के एक समर्थक के मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि “24 घंटे के अंदर सम्राट चौधरी को गोली मार दूंगा, सच बोल रहा हूं.
डिप्टी सीएम को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद एक समर्थक ने पुलिस को सूचना दी. अब पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे
बिहार में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. ताजा घटना में उपमुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मिली, जिससे सनसनी फैला गई है.
तेजस्वी यादव ने अपराध पर सरकार को घेरा
विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने हाल ही में यह दावा किया था कि बीते सात दिनों में बिहार में 97 हत्याएं हुईं, जबकि पुलिस ने इसे खारिज करते हुए बीस जुलाई से केवल 40 हत्याओं की जानकारी दी. तेजस्वी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, बिहार में एक हफ्ते में 97 हत्याएं! पीएम, सीएम और दो-दो डिप्टी सीएम के रहते अपराधी बेलगाम! समस्तीपुर में कैदी की हत्या, सारण और मुजफ्फरपुर में कारोबारियों की हत्या, बेगूसराय में व्यवसायी की हत्या, समस्तीपुर में सरपंच की हत्या, ITBP जवान की हत्या, गया में बुजुर्ग का अपहरण और हत्या, पटना में महिला की गोली मारकर हत्या, दो भाइयों पर गोलीबारी, जिसमें एक की मौत. बिहार में अपराधियों का शासन है, क्योंकि सरकार नाकाम साबित हो रही है!
बढ़ते अपराधों पर विपक्ष का हमला, सरकार पर सवाल
बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में बढ़ते अपराधों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है. अब यह देखना होगा कि क्या सरकार, अपराधियों पर काबू पा सकेगी, या फिर अपराधी इसी तरह सरकार को चुनौती देते रहेंगे.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप