
Sunita Kejriwal On Teej Festival : दिल्ली के निजामुद्दीन वेस्ट कम्युनिटी सेंटर में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया. इस कार्यक्रम की शुरुआत “आप” की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सारिका चौधरी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज और पार्टी की जुझारू महिला शक्ति के नेतृत्व में दीप प्रज्वलन से की गई. मुख्य अतिथि सुनीता केजरीवाल, राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी, ने इस उत्सव की रस्म अपरंपरागत उत्साह के साथ पूरी की और वहां मौजूद महिलाओं ने सांस्कृतिक नृत्य, मेंहदी सज्जा तथा स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों का खूब आनंद उठाया.
शिव–पार्वती की भावना के साथ मनाया हरियाली तीज
सुनीता केजरीवाल ने हरियाली तीज को शिव–पार्वती के प्रेम, विश्वास और संबंध की प्रतीक बताया. उन्होंने इस पर्व को महिलाओं के आत्म‑विश्वास और आत्म‑स्वीकृति की दिशा में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस दिन उन्हें झूले झूलने, गपशप करने और मेहंदी सजाने की अधिकारिक छुट्टी मिलती है. उन्होंने यह अपील की कि महिलाएं इस अवसर को पूरी खुशी और उल्लास के साथ मनाएं और आत्मिक सशक्तिकरण महसूस करें.
आप पार्टी को साझा परिवार बताकर प्रेरित किया महिलाओं को
सुनीता ने आम आदमी पार्टी को एक बड़ा परिवार दर्शाया, जिसमें सभी कार्यकर्ता समाज की सेवा के जुनून से जुड़े हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में महिलाओं ने जिस समर्पण, मेहनत और ऊर्जा के साथ काम किया, वह पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है और इस उत्साह को निरंतर बनाए रखना चाहिए. उन्होंने महिलाओं में सामाजिक योगदान और आत्मनिर्भरता की भावना भी जगाई.
भाजपा सरकार पर महिलाओं की उपेक्षा का आरोप
इस मौके पर सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ने हर महीने ₹2,500 देने का वादा किया था लेकिन कोई लाभ नहीं मिला. साथ ही फ्री बस सेवा में अनावश्यक शर्तें लगाकर सुविधाओं को बेअसर किया जा रहा है. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भाजपा सरकार ने गरीबों की झुग्गियों को तोड़कर हजारों परिवारों को बेघर कर दिया और इससे समाज में अस्थिरता फैली.
कार्यक्रम में बड़ी महिला भागीदारी और सत्कार
इस तीज महोत्सव में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं, जिसमें खुद को सांस्कृतिक परिधानों और उत्सव के रंग में सिमटा हुआ पाया. कार्यक्रम की शोभा सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह, विधायक कुलदीप कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से और बढ़ गई.

महिलाओं को सशक्त बनाने का विजन
सरिका चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष (महिला विंग), ने कहा कि आम आदमी पार्टी केवल राजनीतिक मंच नहीं, बल्कि एक सामाजिक जागरूकता का माध्यम भी है. उनका मानना है कि महिलाओं के आत्म‑निर्भर बनने और समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी बढ़ाने में पार्टी की महिला विंग की भूमिका महत्वपूर्ण है. भविष्य में भी ऐसे आयोजन महिलाओं को जोड़कर उनके सशक्तिकरण का माहौल बनाए रखने में सहायक होंगे.
यह भी पढ़ें : सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला : दलित मंदिर तोड़ने की योजना को बतााया शर्मनाक
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप