
फटाफट पढ़ें
- बठिंडा में नहर हादसे में 11 लोगों की जान बचाई गई
- चार पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू किया
- ए.एस.आई. नरिंदर सिंह ने नहर में छलांग लगाई
- सीएम भगवंत मान ने ‘मुख्यमंत्री रक्षक पदक’ देने की घोषणा की
- स्वतंत्रता दिवस पर बहादुरों को किया जाएगा सम्मानित
Punjab News : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने 23 जुलाई को सरहिंद नहर में कार गिरने से हुए हादसे में 11 लोगों की जान बचाने वाले चार जाँबाज पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया है.
मुख्यमंत्री ने आज यहां अपनी सरकारी आवास पर पी सी आर टीम के चार सदस्यों – ए.एस.आई. राजिंदर सिंह, ए.एस.आई. नरिंदर सिंह, कांस्टेबल जसवंत सिंह और कांस्टेबल हरपाल कौर- को उनकी बहादुरी और शानदार सेवा के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री ने उनके साहस की प्रशंसा की
इस अवसर पर पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उनके साहस की भूरि-भूरि प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि इन कर्मियों ने समर्पण और दृढ़ संकल्प के साथ लोगों की सेवा कर पंजाब पुलिस की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और पाँच बच्चों समेत सभी 11 पीड़ितों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया- यह बेहद गर्व और संतोष की बात है.
पुलिसकर्मियों ने जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू किया
पुलिस कर्मियों की वीरता को उजागर करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि ए.एस.आई. नरिंदर सिंह ने डूबती कार से परिवार को बाहर निकालने के लिए नहर में छलांग लगा दी. इतना ही नहीं, कांस्टेबल जसवंत सिंह, जो तैरना भी नहीं जानते थे, उन्होंने भी नरिंदर सिंह का साथ दिया और अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे परिवार की जान बचाई.
पीड़ितों को बचाने में बढ़-चढ़कर सहायता की
मुख्यमंत्री ने पी सी आर टीम के अन्य सदस्यों और उन नागरिकों की भी भरपूर सराहना की, जिन्होंने पीड़ितों को बचाने में बढ़-चढ़कर सहायता की. इस घटना को अद्भुत साहस और पेशेवर प्रतिबद्धता का प्रतीक बताते हुए मुख्यमंत्री ने बठिंडा के एस.एस.पी. अवनीत कोंडल और उनकी पूरी टीम को भी बधाई दी, जिन्होंने मानवता की एक मिसाल कायम की.
सीएम भगवंत मान ने ‘मुख्यमंत्री रक्षक पदक’ देने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के दौरान इन जाँबाज पुलिस कर्मियों को ‘मुख्यमंत्री रक्षक पदक’ से सम्मानित किया जाएगा. भगवंत सिंह मान ने आशा व्यक्त की कि इस साहसिक और अनुकरणीय कार्य से बाकी पुलिस कर्मी भी प्रेरणा लेंगे और राज्यवासियों की सेवा इसी भावना और समर्पण के साथ करते रहेंगे.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप