
Earthquake Update : भूकंप के तेज झटकों की वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. अहम बात यह है कि भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है.
अमेरिका में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं अलास्का के कई हिस्सों में 7.3 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तेज झटकों के बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है. लोग अब भी डर के माहौल में हैं. भूकंप आने के बाद सभी लोग घरों से बाहर निकल आए. समुद्री इलाकों में रहने वाले मछुआरे भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 दर्ज की गई
बुधवार को अमेरिकी राज्य अलास्का के तट पर दोपहर 12.37 बजे तेज भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.3 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र सैंड पॉइंट से करीब 87 किलोमीटर दक्षिण में था. भूकंप के बाद करीब 7.5 लाख लोगों पर सुनामी का खतरा मंडरा रहा है. सुनामी को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है. भूकंप की वजह से कितना नुकसान हुआ है, इसको लेकर पूरी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है.
एक बार फिर से पूरे राज्य में दहशत का माहौल
दक्षिण अलास्का और अलास्का प्रायद्वीप के कैनेडी एंट्रेंस से यूनिमक पास तक प्रशांत महासागर तटीय क्षेत्रों में सुनामी का खतरा बना हुआ है. यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील इलाका माना जाता है. साल 1964 में 9.2 की तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आ चुका है. अब एक बार फिर से पूरे राज्य में दहशत का माहौल है.
लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाने के लिए कहा
भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी के बीच स्थानीय प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाने के लिए कहा है. उनालास्का में रहने वाले करीब 4100 मुछआरों को तट खाली करने का सुझाव दिया गया है. किंग कोव में रहने वाले 870 लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
अलास्का में 4 की तीव्रता का भूकंप आया था
बता दें कि अमेरिका में पिछले दो महीनों में कई बार भूकंप आ चुका है. 16 जुलाई को टेक्सास में 1.8 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. वहीं 23 जून को डेनाली बरो, एंकरेज और अलास्का में 4 की तीव्रता का भूकंप आया था.
यह भी पढ़ें : जहां मुस्लिम भाई करते हैं शिवभक्तों की सेवा – आतिशी ने कांवड़ शिविर से दिखाई देश को एकता की मिसाल!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप