Other Statesबड़ी ख़बर

यौन उत्पीड़न से तंग आकर ओडिशा की छात्रा ने की आत्मदाह की कोशिश, इलाज के दौरान हुई मौत

Balasore Case : ओडिशा के बालासोर जिले की एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर छात्रा ने आत्मदाह कर लिया. अब एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

ओडिशा के बालासोर जिले के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न से परेशान होकर आत्मदाह कर लिया था. बीस वर्षीय बीएड छात्रा को इलाज के लिए एम्स भुवनेश्वर में भर्ती करया गया था, लेकिन 90 प्रतिशत जलने की वजह से छात्रा जिंदगी की जंग हार गई. वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने छात्रा की मौत पर दुख जाहिर किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही.

छात्रा के निधन की खबर से दुख हुआ : सीएम

सीएम ने एक्स पर लिखा, फकीर मोहन ऑटोनोमस कॉलेज की छात्रा के निधन की खबर से दुख हुआ है. राज्य सरकार की तमाम कोशिशों और मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम के प्रयासों के बावजूद छात्रा की जान नहीं बचाई जा सकी. मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूँ कि वे उनके परिवार को इस क्षति को सहन करने की शक्ति दें.

कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी

सीएम मोहन चरण माझी ने कार्रवाई को लेकर कहा, मैं घायल छात्र के परिवार को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस मामले के सभी दोषियों को कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. ओडिशा सरकार परिवार के साथ पूरी तरह खड़ी है.

इंटीग्रेटेड बीएड के सेकंड ईयर की छात्रा थी

बता दें कि छात्रा ने कॉलेज के गेट के सामने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लिया था, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई. वह इंटीग्रेटेड बीएड के सेकंड ईयर की छात्रा थी. आत्मदाह की कोशिश करने से पहले छात्रा ने कथित दुर्व्यवहार के लिए बीएड विभाग के प्रोफेसर समीर कुमार साहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कॉलेज कैंपस के पास धरना दिया था.

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा पर कांच बिछाने की साज़िश निकली झूठी! AAP का कपिल मिश्रा और LG पर बड़ा हमला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button