
Rajnath Singh in Bihar : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. ऐसे में पार्टियों के बड़े नेताओं के दौरे जारी हैं, वहीं पार्टियां अपने घटक दलों के साथ बैठक कर रही हैं. इस बीच आज केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना पहुंचे हैं. राजनाथ सिंह बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे. पटना में राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राजनाथ सिंह ने बीजेपी की उपलब्धियों पर बात की.
मिथिला पेंटिंग जैसी धरोहर बिहार की ही देन
राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और चीन के सांस्कृतिक संबंधों की जड़ें बिहार की धरती से जुड़ी हैं, मिथिला पेंटिंग जैसी धरोहर बिहार की ही देन है. बिहार को उन्होंने “महान धरती” बताया और कहा कि यहां के कार्यकर्ता साधारण नहीं, बल्कि स्वर्णिम कार्यकर्ता हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार का खोया हुआ गौरव सिर्फ एनडीए लौटा सकती है. उन्होंने कहा कि हर पंचायत, हर मुहल्ले में बीजेपी मोदी की बात करें और विकास की बात करें.
उन्होंने कहा कि लोगों को ये समझाएं कि बीजेपी सिर्फ सरकार नहीं चलाती है, बीजेपी सामाजिक सद्भाव से जोड़ती है. विपक्षी पार्टियों कांग्रेस और आरजेडी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इनके जैसी पार्टियां सिर्फ कुर्सी पाने की प्रेरणा से काम करती हैं.
उन्होंने कहा कि यह राज्य पिछड़ा नहीं है बल्कि बिहार को पिछड़ा बनाया गया है. हम विकास की राजनीति करते हैं, नफरत की राजनीति का जवाब सेवा की राजनीति से देना है.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को किया खारिज, कहा – मैं ही रहूंगा मुख्यमंत्री
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप